21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल्समैन की हत्या के बाद फूटा जनाक्रोश

कुचायकोट (गोपालगंज). नगर थाना क्षेत्र के कोन्हवा मोड़ पर स्थित शराब की भट्ठी पर काम रहे सेल्समैन पर पहले चाकू से वार किया गया, फिर गोली मार दी गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने रातों-रात शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार की सुबह शव को […]

कुचायकोट (गोपालगंज). नगर थाना क्षेत्र के कोन्हवा मोड़ पर स्थित शराब की भट्ठी पर काम रहे सेल्समैन पर पहले चाकू से वार किया गया, फिर गोली मार दी गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने रातों-रात शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार की सुबह शव को एनएच 28 सिरिसिया मोड़ पर रख कर यातायात बाधित कर दिया. लोगों के हंगामा से एनएच पर 10 किमी तक जाम लग गया. जानकारी मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खा, एएसपी अनिल कुमार, सीओ सुनील कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रवि कुमार, जादोपुर थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह, थावे थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार, विशंभरपुर थानाध्यक्ष राकेश मोहन बल के साथ मौके पर पहुंचे. एसडीओ और एएसपी ने मशक्कत कर दोपहर 12.30 बजे जाम खत्म कराया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेदुआ निवासी रिंकू साह (35) की पत्नी राजकुमारी देवी बीडीसी सदस्य है. रिंकू साह कोन्हवा मोड़ स्थित उमेश यादव की शराब की दुकान पर सेल्समैन था. गुरुवार की रात उचकागांव थाना क्षेत्र के दहीभाता गांव निवासी सेल्समैन सोनू कुमार और रिंकू साह दुकान बंद करने जा रहे थे. तभी छह-सात हथियारबंद लोग दुकान पर पहुंचे और उनसे शराब मांगी. जैसे ही सोनू शराब देने के लिए पीछे घुमा कि रिंकू को एक अपराधी ने चाकू घोंप दिया. चाकू लगने पर रिंकू चिल्लाया तो चला दी. इसके बाद सोनू की पिटाई कर भाग निकले. सूचना मिलने पर पुलिस कप्तान डॉ. विनोद कुमार चौधरी, एएसपी अनिल कुमार, नगर थानाध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस बीडीसी सदस्य राजकुमारी देवी को घर से बुला लायी. रातों-रात पोस्टमार्टम करा परिजनों को शव सौंप दिया गया. घटना से आक्रोशित लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. कोन्हवा बाजार को बंद कर शराब की भट्ठी को हटाने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने हंगामा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें