अस्पताल में शिशु की मौत पर हंगामा

मीरगंज (गोपालगंज). शुक्रवार की सुबह मीरगंज के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक प्रसूता के बच्चे की मौत के बाद ग्रामीणों ने हंगामा कि या. ग्रामीणों का आरोप था कि स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के कारण बच्चे की जान चली गयी. बताया जाता है कि दो दिन पहले सबरेजी पश्चिम टोले के मनोहर साह की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2014 9:49 PM

मीरगंज (गोपालगंज). शुक्रवार की सुबह मीरगंज के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक प्रसूता के बच्चे की मौत के बाद ग्रामीणों ने हंगामा कि या. ग्रामीणों का आरोप था कि स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के कारण बच्चे की जान चली गयी. बताया जाता है कि दो दिन पहले सबरेजी पश्चिम टोले के मनोहर साह की पत्नी अंजू देवी मीरगंज स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती हुई थी, जहां एक पुत्र जन्म लिया. बच्चे का स्वास्थ्य खराब होने के बाद उसे यहां के स्वास्थ्य कर्मियों ने रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित परिजन अस्पताल पहुंच कर हंगामा किया तथा इसके लिए जिम्मेवार दोषी डॉक्टर तथा नर्सो पर कार्रवाई की मांग करने लगे. परिजनों का कहना था कि यदि सही समय पर उन्हें मामले की सही जानकारी दी गयी होती तो शिशु की मौत नहीं होती. वहीं, शिशु को ले जाने के लिए एंबुलेंस की भी व्यवस्था नहीं की गयी तथा सही उपचार नहीं किया गया. हंगामे के बाद मीरगंज के थानाध्यक्ष संतोष कुमार तथा एसआइ अजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर किसी तरह लोगों को शांत कराया. घटना के बाद स्वास्थ्य कर्मी जहां-तहां दुबके रहे.

Next Article

Exit mobile version