दुकान का शटर काट लाखों की संपत्ति की चोरी
बिहारशरीफ (नालंदा). पुलिस व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए बदमाशों ने शहर में चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. शहर के महात्मा गांधी रोड स्थित संजय इलेक्ट्रॉनिक नामक दुकान का शटर काट कर अंदर रखे लाखों रुपये मूल्यों का सामान ले कर चंपत हो गये. घटना गुरुवार की मध्य रात्रि घटी. यह क्षेत्र […]
बिहारशरीफ (नालंदा). पुलिस व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए बदमाशों ने शहर में चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. शहर के महात्मा गांधी रोड स्थित संजय इलेक्ट्रॉनिक नामक दुकान का शटर काट कर अंदर रखे लाखों रुपये मूल्यों का सामान ले कर चंपत हो गये. घटना गुरुवार की मध्य रात्रि घटी. यह क्षेत्र लहेरी थाने के अंतर्गत आता है. बदमाशों ने दुकान से इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित कीमती सामान सहित भारी मात्र में तार की चोरी की है. इस घटना के बाद अनुसंधान की औपचारिकता निभाने की मुहिम पुलिस द्वारा तेज कर दी गयी है. लहेरी के थानाध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को शुक्रवार को दी गयी है. संबंधित दुकान के मालिक संजय कुमार ने मामला दर्ज कराया है. चोरी की इस घटना के बाद दूसरे व्यवसायियों में दहशत का माहौल कायम हो गया है.
यहां बता दें कि इन दिनों शहर में चोरों का उत्पात एक बार फिर सिर चढ़ कर बोलना शुरू कर दिया है,हालांकि पुलिस का दावा है कि घटना को अंजाम देनेवाले सभी अपराधी निकट भविष्य में पुलिस की गिरफ्त में होंगे. गौरतलब है कि पुलिस द्वारा बउआ राम की गिरफ्तारी के बाद यह दावा पेश किया गया था कि अब चोरी की घटनाओं में कमी आयेगी.