11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में एक की गोली मार कर हत्या

हिलसा (नालंदा) अनुमंडल के चिकसौरा थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर बीती रात्रि हरवे हथियार से लैस लोगों ने अपने पड़ोसी को घर से खींच कर गोली मार कर हत्या कर दी. वहीं घटना में एक मासूम बच्च भी बुरी तरह से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में […]

हिलसा (नालंदा)

अनुमंडल के चिकसौरा थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर बीती रात्रि हरवे हथियार से लैस लोगों ने अपने पड़ोसी को घर से खींच कर गोली मार कर हत्या कर दी. वहीं घटना में एक मासूम बच्च भी बुरी तरह से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर बगल के गांव से दो अपराधियों को धर दबोचा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुमंडल के चिकसौरा थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी तुलसी महतो के 40 वर्षीय पुत्र शंकर महतो एवं गांव के ही दिनेश महतो के बीच भूमि विवाद को लेकर बीते 10 दिनों से तू-तू मैं-मैं एवं हिंसक झड़प हो रही थी. इसी विवाद को लेकर दिनेश महतो हरवे हथियार से लैस हो कर अपने सहयोगियों के साथ बीती रात्रि करीब 11 बजे शंकर महतो के घर में धावा बोल दिया, जहां शंकर महतो अपने भतीजे राजमनी कुमार के साथ सो रहा था कि अपराधियों ने मारते-पीटते घर से बाहर दरवाजा पर लाकर शंकर महतो के सीने में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं अपराधियों द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य से चलायी गयी गोली से भतीजा राजमनी कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे ग्रामीणों ने तुरंत इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भरती कराया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी चिकसौरा थाना पुलिस को दी, जिसके बाद थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल-बल के साथ उक्त गांव में पहुंचे और मामले की जानकारी लेते हुए बगल के गांव मढ़वा में रह रहे बहनोई डॉ महेंद्र प्रसाद के घर में छापेमारी कर दिनेश महतो एवं पुत्र चंद्रमणी महतो को गिरफ्तार कर लिया एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया है. इस मामले में मृतक के परिजनों द्वारा स्थानीय थाना में दिनेश महतो के मकरौता गांव निवासी चंद्रशेखर प्रसाद को नामजद अभियुक्त बनाया है.

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामले में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर घटना के बाद माता विंदा देवी व पत्नी मंजू देवी का रो-रो कर बुरा हाल. इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें