22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोहैल हिंगोरा अपहरण कांड . चंदन सोनार की चल-अचल संपत्ति होगी जब्त

हाजीपुर. बहुचर्चित सोहेल हिंगोरा अपहरण कांड में जुटी पुलिस अब चंदन सोनार की नाकेबंदी में जुटी है. और उसकी चल-अचल संपत्ति को खंगालते हुए उसे जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.अपहरण के बाद फिरौती वसूली में चंदन ने प्रमुख भूमिका निभायी थी. अपहरण अपराधियों के लिए कभी यहां बड़ा कारोबार बन गया था, […]

हाजीपुर.
बहुचर्चित सोहेल हिंगोरा अपहरण कांड में जुटी पुलिस अब चंदन सोनार की नाकेबंदी में जुटी है. और उसकी चल-अचल संपत्ति को खंगालते हुए उसे जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.अपहरण के बाद फिरौती वसूली में चंदन ने प्रमुख भूमिका निभायी थी. अपहरण अपराधियों के लिए कभी यहां बड़ा कारोबार बन गया था, जिस पर पुलिस की सख्ती के चलते विराम लगता नजर आ रहा था, लेकिन सूरत के व्यवसायी सोहैल हिंगोरा के अपहरण में यहां के अपराधियों के हाथ होने का खुलासा होने के बाद पुलिस के होश उड़ गये. नौ करोड़ रुपये से अधिक फिरौती की रकम देने के बाद बदमाशों के हाथ से छूटे सोहैल के बयान पर पुलिस अपहरण कांड का खुलासा करने में सफल हो पायी. इस मामले में मुख्य अभियुक्त छपरा जिले के नयागांव निवासी रंजीत सिंह व उसके कई रिश्तेदारों को गिरफ्तार करने में पुलिस कामयाब रही है, जिसमें हाजीपुर के नखास मीठा कुआं के प्रेम प्रकाश व बिदुपुर थाना के चेचर गांव के सबल सिंह भी शामिल हैं. प्रेम प्रकाश पर अपहरण के बाद फिरौती की रकम को लेकर लाइजेनिंग करने का आरोप है.उधर चंदन सोनार की अभी भी पुलिस को तलाश है. वैशाली जिले के सेन्दुआरी के रहनेवाले चंदन का आपराधिक रिकार्ड काफी पुराना है.चंदन ने अपहरण की घटना में फिरौती की रकम दिलाने में प्रमुख भूमिका निभायी थी.जिस पर विभिन्न थानों में अपहरण समेत अन्य संगीन मुकदमे पहले से दर्ज हैं. वैशाली के सदर थाने में वर्ष 2005 , नगर थाने में 2007 व 2010 में अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था. इसके अलावा पटना के हवाई अड्डा थाने में वर्ष 2009 में दो बच्चों के अपहरण का मुकदमा चंदन के खिलाफ दर्ज हुआ था. हालांकि अपहरण के बाद से अब तक बच्चों की बरामदगी नहीं हो सकी है. पटना के ही शास्त्रीनगर थाने में वर्ष 2010 में,रांची के डोमिया थाने में वर्ष 2008 में व लोअर बाजार थाने में वर्ष 2009 में भी मुकदमा दर्ज हुआ था. उसको गिरफ्तार करने में नाकाम पुलिस अब उसकी चल-अचल संपत्ति जब्त करने में जुटी है. इस क्रम में उसके सभी बैंक खातों को खंगाला जा रहा है. इसको लेकर जिले के सभी बैंकों के प्रबंधकों को एसपी ने पत्र लिख कर मदद मांगी है. छानबीन के दौरान चंदन के टाउन थाने की महाजन टोली के पतालेश्वर मंदिर के समीप एक मकान खरीदने की जानकारी मिली है, जिसे उसने अपने नाबालिग भतीजे के नाम खरीदा है, जिसका 38 लाख रुपये आकलन किया गया है, जिसकी जब्ती के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इसकी पुष्टि करते हुए एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी ने कहा कि संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई चल रही है.उनमें रुकावट आनेवाले कानूनी प्रावधानों का भी अध्ययन करते हुए वैकल्पिक कदम उठाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें