थानाध्यक्ष हत्याकांड : पटना के काला दियर का है एक हत्यारा
हाजीपुर. वैशाली के जुड़ावनपुर के थानाध्यक्ष अनिल कुमार समेत दो लोगों की हत्या में शामिल पूर्व मुखिया श्रीकांत राय व उसके साथियों को गिरफ्तार करने के लिए शुक्रवार को तीसरे दिन भी छापेमारी जारी रही. हालांकि अब तक पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली है. पुलिस को आशंका है कि हत्यारे घटना को अंजाम देने […]
हाजीपुर. वैशाली के जुड़ावनपुर के थानाध्यक्ष अनिल कुमार समेत दो लोगों की हत्या में शामिल पूर्व मुखिया श्रीकांत राय व उसके साथियों को गिरफ्तार करने के लिए शुक्रवार को तीसरे दिन भी छापेमारी जारी रही. हालांकि अब तक पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली है. पुलिस को आशंका है कि हत्यारे घटना को अंजाम देने के बाद अपने सुरक्षित ठिकानों की तलाश में काफी दूर निकल चुके हैं. थाना परिसर में घटना को अंजाम देकर पुलिस महकमे को खुली चुनौती देने वाले बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के मूड में प्रशासन है. घटना के चंद घंटे बाद ही एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी ने एसडीपीओ पंकज रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई करने का आदेश जारी कर दिया था. टीम में जुड़ावनपुर,राघोपुर, टाउन थाना, बिदुपुर सहित आधा दर्जन थानों के दारोगा सहित तेज-तर्रार सिपाहियों को अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है. पुलिस टीम ने अब तक आशंका के आधार पर जुड़ावनपुर व पटना जिले के काला दीयर सहित दर्जन भर स्थानों पर छापेमारी की है, मगर कोई पुलिस के हाथ नहीं लगा.लेकिन वहां से हत्यारों के अन्य संदिग्ध ठिकानों की जानकारी मिलने की बात कही जा रही है, जिससे तार-से-तार जोड़ कर पुलिस अभियुक्तों के गिरेबान तक पहुंचने की कोशिश में है. इस दौरान ही पुलिस को यह जानकारी मिली है कि घटना को अंजाम देनेवालों में पूर्व मुखिया श्रीकांत राय के साथ उसका एक अंगरक्षक भी था, जो पटना के काला दीयर क्षेत्र का रहनेवाला है, जबकि अन्य दो अभियुक्तों के जुड़ावनपुर के ही होने की उम्मीद जतायी जा रही है.
खास बात है कि घटना के बाद अपने थानाध्यक्ष के गंभीर रूप से घायल होने के चलते हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी करने के बजाय अधिकारी अपने साथी की जान बचाने की कोशिश में लगे रहे. वहीं पुलिसकर्मियों की मजबूरी का लाभ उठा कर हत्यारे पुलिस की पकड़ से आसानी से काफी दूर निकल गये. पुलिस की पकड़ से बचने के लिए हमलावरों के गैर जनपद में अपने रिश्तेदारों के यहां शरण लेने की आशंका जतायी जा रही है. पर पुलिस उनके हर कोशिश को नाकाम करते हुए गिरफ्तारी करने की कोशिश में है. इस कार्य में उनके मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लेकर लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी ने कहा कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है. उनके सभी संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इसमें जल्द ही कामयाबी मिलने की उम्मीद है.