आरा/संदेश. बिजली विभाग को पैसा जमा करने के बाद विभाग द्वारा बिजली नहीं लगाने से नाराज त्रिकौल गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह गांव के समीप संदेश-सकड्डी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर अनुमंडलाधिकारी माधव कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार तथा कार्यपालक अभियंता के आश्वासन के बाद को जाम को हटाया गया. मिली जानकारी के अनुसार संदेश थाना क्षेत्र के त्रिकौल गांव में बिजली लगाने को लेकर उपभोक्ताओं द्वारा विभाग को पैसा जमा करने के चार माह बाद भी विभाग द्वारा गांव में विद्युत आपूर्ति नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने गांव के समीप सकड्डी-संदेश मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात बाधित कर दिया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोग विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. जाम रहने के कारण पूरे दिन यातायात बाधित रहा तथा सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिससे यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल सिंह, सहायक विद्युत अभियंता गौरव कुमार जाम कर रहे लोगों से बात कर जाम हटाने की अपील की. लेकिन प्रदर्शनकारी विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अडे रहे. देर शाम एसडीओ, अपर पुलिस अधीक्षक तथा विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से मिले आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.
BREAKING NEWS
बिजली नहीं मिली तो जाम की सड़क
आरा/संदेश. बिजली विभाग को पैसा जमा करने के बाद विभाग द्वारा बिजली नहीं लगाने से नाराज त्रिकौल गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह गांव के समीप संदेश-सकड्डी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर अनुमंडलाधिकारी माधव कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार तथा कार्यपालक अभियंता के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement