एसबीआई के एटीएम से 1.14 करोड़ रुपये की हेराफेरी,दो नामजद
मुजफ्फरपुर : शहर के रेडक्रॉस परिसर इलाके में भारतीय स्टेट बैंक के एक एटीएम से करीब सवा करोड़ रुपये की हेराफेरी किए जाने को मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पुलिस ने एक सिक्युरिटी कंपनी के दो कर्मचारियों को नामजद किया है.पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने वाली […]
मुजफ्फरपुर : शहर के रेडक्रॉस परिसर इलाके में भारतीय स्टेट बैंक के एक एटीएम से करीब सवा करोड़ रुपये की हेराफेरी किए जाने को मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पुलिस ने एक सिक्युरिटी कंपनी के दो कर्मचारियों को नामजद किया है.पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने वाली निजी कंपनी एसआईएस के सहायक प्रबंधक रविकांत ओझा ने कंपनी के दो कर्मचारियों सूरज सिंह और अमरेन्द्र के खिलाफ कल शाम सदर थाने में मामला दर्ज कराया. दोनों कर्मियों पर एटीएम में डाले जाने वाली राशि से 1.14 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप है. उन्होंने बताया कि पुलिस मुजफ्फरपुर जिले के मोतिपुर निवासी सूरज और वैशाली जिले के विदूपुर निवासी अमेन्द्र की तलाश कर रही है. दोनों आरोपी फरार हैं और दोनों के मोबाइल फोन बंद हैं.