नौ तक बंद रहेंगे पटना के सभी स्कूल

पटना : शीतलहर के मद्देनजर डीएम एन सरवन ने तमाम सरकारी और निजी स्कूलों को नौ तक बंद रखने का निर्देश दिया है. कुछ स्कूल छह जनवरी से खुल रहे थे. लेकिन, अब सभी स्कूल नौ जनवरी से ही खुलेंगे. हालांकि, सही ढंग से स्कूल अगले सप्ताह से ही चल पायेंगे. गुरुवार तक स्कूल बंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2014 6:37 AM

पटना : शीतलहर के मद्देनजर डीएम एन सरवन ने तमाम सरकारी और निजी स्कूलों को नौ तक बंद रखने का निर्देश दिया है. कुछ स्कूल छह जनवरी से खुल रहे थे. लेकिन, अब सभी स्कूल नौ जनवरी से ही खुलेंगे. हालांकि, सही ढंग से स्कूल अगले सप्ताह से ही चल पायेंगे.

गुरुवार तक स्कूल बंद रहेगा और शुक्रवार को एक दिन के लिए स्कूल खुलेंगे. शनिवार और रविवार वीकेंड की छुट्टी और सोमवार को एक दिन खुलने के बाद फिर मंगलवार को मकर संक्रांति के कारण बंद रहेगा. उसके बाद मंगलवार यानी 15 जनवरी से ही तमाम स्कूल खोले जा सकेंगे.

बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने भी ठंड को देखते हुए स्कूल को बंद करने का समर्थन किया है. इस संबंध में रविवार को एसोसिएशन की बैठक हुई. एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ डीके सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन से हमने स्कूल बंद करने का आग्रह किया था. हमलोग नौ जनवरी तक स्कूल बंद करने का समर्थन करते है. बैठक में एसोसिएशन के सचिव आरएस शर्मा, संजय सहाय, विजय कुमार के साथ कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version