गोपालगंज में नक्सली गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बैकुंठपुर(गोपालगंज) माओवादियों के खिलाफ जारी सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने वशिष्ठा कंपनी पर हमले में शामिल एक माओवादी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. पुलिस को अब तक तीन माओवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. 29 दिसंबर की रात 10 बजे माओवादियों ने बैकुंठपुर थाने के सतर घाट स्थित गंडक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2014 9:09 PM
बैकुंठपुर(गोपालगंज)
माओवादियों के खिलाफ जारी सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने वशिष्ठा कंपनी पर हमले में शामिल एक माओवादी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. पुलिस को अब तक तीन माओवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. 29 दिसंबर की रात 10 बजे माओवादियों ने बैकुंठपुर थाने के सतर घाट स्थित गंडक नदी पर महासेतु के निर्माण में लगी वशिष्ठा कंपनी के प्लांट पर हमला कर एक दर्जन वाहन और मशीनों में आग लगा दी थी. माओवादियों ने पांच करोड़ रुपये की लेवी के लिए इस घटना को अंजाम दिया था.
हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस कप्तान डॉ विनोद कुमार चौधरी ने इंस्पेक्टर द्विवेदी फणिभूषण के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया है. यह टीम सैप, बीएमपी, बिहार पुलिस व होमगार्ड के साथ गंडक नदी के दियारे में तलाश कर रही है. उधर, 30 दिसंबर से पूर्वी चंपारण, सारण व मुजफ्फरपुर की पुलिस गोपालगंज पुलिस की स्पेशल टीम के साथ मिल कर गंडक नदी के दियारे में कांबिंग सर्च ऑपरेशन चला रही है.
सोमवार की देर शाम गुप्त सूचना मिलने पर एसपी ने इंस्पेक्टर को आदेश दिया. तब इंस्पेक्टर द्विवेदी फणिभूषण व सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार की टीम ने पकहा में छापेमारी कर विक्रमा राय नामक माओवादी को गिरफ्तार कर लिया. धराये माओवादी से सेल फोन और कई संदिग्ध माओवादी साहित्य भी बरामद हुए हैं. पूछताछ में विक्रमा राय ने खुद को माओवादियों का सक्रिय सदस्य बताया है. उसने प्लांट पर हमले की प्लानिंग में शामिल होने की बात भी स्वीकार की है.विक्रमा राय के बयान में इलाके के कई प्रमुख लोगों के भी माओवादियों के संरक्षण देने की बात सामने आयी है.बयान के आधार पर पुलिस की टीम अन्य माओवादियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस कप्तान डॉ विनोद कुमार चौधरी ने दो चार दिनों में और सफलता मिलने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version