अपराध किया है, तो जेल जाना होगा

बिदुपुर (हाजीपुर) गैंगरेप के आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी होगी, इसके साथ ही उनकी सारी संपत्ति जल्द ही जब्त कर ली जायेगी. तिरहुत पुलिस महानिरीक्षक पंकज दराज ने थाने में खजवत्ती गांव की पीड़िता के परिजनों से मिलने के बाद ये बातें कहीं. उन्होंने उन लोगों को आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन भी दिया. श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2014 10:11 PM

बिदुपुर (हाजीपुर)

गैंगरेप के आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी होगी, इसके साथ ही उनकी सारी संपत्ति जल्द ही जब्त कर ली जायेगी. तिरहुत पुलिस महानिरीक्षक पंकज दराज ने थाने में खजवत्ती गांव की पीड़िता के परिजनों से मिलने के बाद ये बातें कहीं. उन्होंने उन लोगों को आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन भी दिया. श्री दराज ने कहा कि आरोपितों की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है, अब उनकी अचल संपत्ति के साथ उनकी फसलों को भी सरकार जब्त करेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है. ज्ञात हो कि 22 सितंबर, 2013 को दो स्कूली छात्रओं के साथ गैंगरेप को अंजाम दिया गया था. इस संबंध में पीड़िता के बयान पर थाना कांड संख्या 319/13 दर्ज कराया गया था, जिसमें अरविंद राय, सुरेंद्र राय, कारू राय, राहुल कुमार और विक्रम कुमार को आरोपित किया गया था. उनकी गिरफ्तारी के लिए परिजनों ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भी फरियाद की, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने डीजीपी को इस मामले की जांच का आदेश दिया था. आइजी के जाने के बाद पूरे थाना परिसर में मामले के अनुसंधान कर्ता अवर निरीक्षक निर्भय कुमार को कार्य में शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए निलंबित करने की चर्चा होती रही, लेकिन इसकी पुष्टि अधिकारियों ने नहीं की. मौके पर एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी, एसडीपीओ पंकज रावत, थानाध्यक्ष चंदन कुमार, अवर निरीक्षक रवींद्र कुमार सिंह, मुनेश्वर प्रसाद मंडल, नवीन कुमार आदि पुलिस कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version