डिप्टी मेयर पर लड़कियों ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
पटना: डाकबंगला चौराहे के पास स्थित मारवाड़ी आवास गृह और होटल सम्राट इंटरनेशनल से दो नाबालिग लड़कियों के साथ रंगरेलियां करते गया के डिप्टी मेयर, दो वार्ड पार्षद, एक वार्ड पार्षद के पति समेत सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इन लड़कियों को मोतिहारी से जबरन उठा कर पटना लाया गया था. रविवार […]
पटना: डाकबंगला चौराहे के पास स्थित मारवाड़ी आवास गृह और होटल सम्राट इंटरनेशनल से दो नाबालिग लड़कियों के साथ रंगरेलियां करते गया के डिप्टी मेयर, दो वार्ड पार्षद, एक वार्ड पार्षद के पति समेत सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
इन लड़कियों को मोतिहारी से जबरन उठा कर पटना लाया गया था. रविवार की देर रात की गयी छापेमारी में पुलिस ने होटल के कमरे से कंडोम के करीब 10 पैकेट, ब्रांडेड शराब की बोतलें, कामोत्तेजक दवाइयां बरामद की हैं. लड़कियों ने पकड़े जाने के बाद पुलिस को बताया कि गया के डिप्टी मेयर ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव और पार्षद अजय कुमार ने उन दोनों को मोतिहारी से उठा कर यहां लाया और अपने साथियों के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया.
दोनों ने बताया कि मोतिहारी हॉस्पिटल के पास रहनेवाली अनिता देवी सेक्स रैकेट चलाती है और वह गांव की भोली-भाली लड़कियों को बहला-फुसला कर इस धंधे में डाल देती है. अनिता देवी ने ही उन्हें भी इन लोगों के हवाले कर दिया था. कोतवाली थाने की सब इंस्पेक्टर प्रतिभा कुमारी के बयान पर धारा 363/376 (जी)/ 120 (बी)/ भादवि व 3/4/5 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज (केस संख्या 16/14) कर आरोपितों को जेल भेज दिया गया.
पुलिस ने आरोपितों की दो गाड़ियों-काली रंग की महिंद्रा एक्सयूवी (बीआर-2क्यू-2222) और काली रंग की महिंद्रा एक्सयूवी (बीआर-2क्यू-5050) को जब्त कर लिया है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि कुछ अपराधियों द्वारा दो लड़कियों को जबरन गाड़ी में बैठा कर पटना लाये जाने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए सिटी एसपी जयंतकांत के नेतृत्व में डीएसपी (विधि- व्यवस्था) ममता कल्याणी, डीएसपी सह कोतवाली थानाध्यक्ष
अमन कुमार की टीम ने मारवाड़ी आवास
गृह के कमरा संख्या एस-3 में छापेमारी की, जहां कम उम्र की दो लड़कियों और दो अधेड़ को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया. उन दोनों के नाम ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव और अजय कुमार हैं. लड़कियों ने पूछताछ करने पर अपना पता गोपालगंज जिला बताया. इसके बाद दोनों लड़कियों ने यह भी जानकारी दी कि उन्हें इन दोनों ने ही पटना लाया था और अपने अन्य पांच साथियों के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. इस जानकारी के बाद पुलिस टीम ने होटल सम्राट इंटरनेशनल के कमरा संख्या 507 में भी छापेमारी की और बाकी पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया गया. एसएसपी ने बताया कि इस मामले में मोतिहारी की अनीता देवी का नाम सामने आया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. ओंकार नाथ के खिलाफ गया जिले में तीन मामले पहले से ही दर्ज है, जिनमें एक पुलिस से मारपीट का आरोप है.
डिप्टी मेयर पर पहले भी लग चुके हैं आरोप
डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव गया के स्वर्गलोक जेंट्स पार्लर मामले को लेकर भी चर्चा में हैं. 25 दिसंबर, 2013 की शाम पुलिस ने इस पार्लर पर छापा मार कर एक महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार किया था. यह पार्लर जिस बिल्डिंग में है, उसकी मालकिन डिप्टी की मेयर की पत्नी मनीषा हैं.
गया के नयी गोदाम मोड़ के रहने वाले 43 वर्षीय मोहन श्रीवास्तव वर्ष 2003 में चर्चित अतुल अपहरण कांड में भी आरोपित बनाये गये थे. उन्होंने वर्ष 2010 में गया शहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था. वार्ड-10 से लगातार दो बार पार्षद चुने गये और दोनों बार डिप्टी मेयर बने.
कौन-कौन गिरफ्तार
1. अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव- नयी गोदाम मोड़, गया- गया नगर निगम के डिप्टी मेयर
2. विनोद कुमार मंडल- लोको कॉलोनी क्वार्टर 523/बी, बेलागंज, गया- वार्ड संख्या चार के पार्षद
3. जीतेंद्र कुमार वर्मा- खुरखुरा, भलुवाई, डेल्हा, गया- वार्ड संख्या तीन के वार्ड पार्षद
4. अजय कुमार- कोतवाली, गया- पूर्व वार्ड पार्षद व वार्ड संख्या 12 की वार्ड पार्षद अंजू शर्मा के पति
5. पिंटू कुमार- पावरगंज, कोतवाली, गया
6. मनोज कुमार- कोरमथो, आमस, गया
7. जीतेंद्र प्रसाद- कादिरगंज, बेलागंज, गया