11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए बीपीओ

बेतिया : बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने पश्चिम चंपारण जिला के गौनाहा प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी हरि शंकर प्रसाद को आज एक व्यक्ति से रिश्वत के तौर पर 25 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. ब्यूरो के महानिदेशक पी के ठाकुर ने बताया कि परिवादी और नेहनौलकला गांव निवासी […]

बेतिया : बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने पश्चिम चंपारण जिला के गौनाहा प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी हरि शंकर प्रसाद को आज एक व्यक्ति से रिश्वत के तौर पर 25 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

ब्यूरो के महानिदेशक पी के ठाकुर ने बताया कि परिवादी और नेहनौलकला गांव निवासी शमशेर खां ने शिकायत दर्ज करायी थी कि मनरेगा संबंधी मापी पुस्तिका निर्गत करने के एवज में कार्यक्रम पदाधिकारी हरि शंकर प्रसाद उनसे रिश्वत के तौर पर 25 हजार रुपये की मांग की है.

उन्होंने बताया कि मामले की सत्यापन कराये जाने पर आरोप के सही पाये जाने पर पुलिस उपाधीक्षक महाराजा कनिष्क कुमार के नेतृत्व में ब्यूरो की टीम ने प्रसाद को शमशेर से 25 हजार रुपये घूस के तौर पर लेते हुए आज उन्हें उनके कार्यालय में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद ब्यूरो की टीम द्वारा प्रसाद के स्थानीय आवास पर तलाशी के क्रम में वहां से अतिरिक्त 15 हजार रुपये बरामद किये जो कि अन्य लोगों से ली गयी रिश्वत की राशि प्रतीत होती है.उन्होंने बताया कि प्रसाद से पूछताछ किये जाने के बाद उन्हें मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी के विशेष न्यायालय में पदस्थापित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें