युवक की मौत के बाद पसरा मातमी सन्नाटा
सीवान. चिकित्सक की लापरवाही से मृत युवक का शव बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचते ही पूरा परिवार शोक में डूब गया. रह-रह कर मृतक के घर से उठ रही रोने की चीत्कार से पूरा वातावरण शोकाकुल हो गया था. परिजनों को सांत्वना देने के लिए घर पर रिश्तेदारों व ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी […]
सीवान.
चिकित्सक की लापरवाही से मृत युवक का शव बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचते ही पूरा परिवार शोक में डूब गया. रह-रह कर मृतक के घर से उठ रही रोने की चीत्कार से पूरा वातावरण शोकाकुल हो गया था. परिजनों को सांत्वना देने के लिए घर पर रिश्तेदारों व ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी थी. बता दें कि बड़हरिया प्रखंड के कुड़वा गांव के गणोश भगत के पुत्र राम कीर्तन भगत का ऑपरेशन मंगलवार को शिवम नर्सिग होम में डॉ आर शंकर द्वारा किया गया था, लेकिन ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरतने से मरीज की मौत हो गयी. इधर घर के कमाऊ सदस्य की मौत के परिजन शोक में डूब गये. उस पर ही पूरे घर के भरण-पोषण की जिम्मेवारी थी. मालूम हो कि वह दुबई से करीब 25 दिन पूर्व ही अपने घर आया था. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी व दो पुत्रों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था. इधर शोक संवेदना प्रकट करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उसके दरवाजे पर पहुंचे थे.