मोबाइल के मैसेज से इनाम के नाम पर 40 हजार ठगे

हाजीपुर. दूरसंचार कंपनियों की चेतावनी के बावजूद लोग लॉटरी में भारी रकम मिलने संबंधी मैसेज के धोखे में फंस रहे हैं और ठगी के शिकार होकर घर बैठ जाते हैं. शायद ही इसके लिए न्यायालय का दरवाजा कोई खटखटाता है, लेकिन इसी तरह के मैसेज से 40 हजार रुपये की ठगी के शिकर नगर थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2014 11:13 PM
हाजीपुर. दूरसंचार कंपनियों की चेतावनी के बावजूद लोग लॉटरी में भारी रकम मिलने संबंधी मैसेज के धोखे में फंस रहे हैं और ठगी के शिकार होकर घर बैठ जाते हैं. शायद ही इसके लिए न्यायालय का दरवाजा कोई खटखटाता है, लेकिन इसी तरह के मैसेज से 40 हजार रुपये की ठगी के शिकर नगर थाना क्षेत्र के वीरेंद्र कुमार सिंह के पुत्र मृत्युंजय कुमार सिंह ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद पत्र संख्या 103/14 दाखिल कर न्याय की गुहार लगायी है. अपने परिवाद पत्र में श्री सिंह ने आरोप लगाया कि दिनांक 29/8/13 को सुबह नौ बजे उसके मोबाइल पर फोन आया कि बधाई हो आपको 25 लाख की लॉटरी लगी है, जिसे अमिताभ बच्चन ने निकाला है और शीघ्र ही यह राशि आपके खाते में जमा करा दी जायेगी इसलिए आप अपना खाता नंबर नोट करा दें और चेक बनाने के खर्च के रूप में 15 हजार रुपये खाता संख्या 32996665125 पर जमा करा दें. श्री सिंह ने बगैर मामले की जांच किये उक्त राशि उसी दिन बताये गये खाते में जमा कर दी. तब से वह लगातार उस नंबर के संपर्क में बनाये रखा. इसी बीच उसे बताया गया कि चेक पर हस्ताक्षर करने वाले पदाधिकारी एक प्रतिशत राशि की मांग कर रहे हैं, इसलिए चेक पर दस्तखत नहीं हो पा रहा है और यदि खाता संख्या 31480756401 पर 25 हजार रुपये जमा कर दें तब चेक पर दस्तखत हो जायेगा. और उसने फिर 25 हजार रुपये जमा कर दिये, लेकिन उसे आशंका तब हुई जब 40 हजार पये ठगने के बाद ठगों ने मिठाई खाने के लिए 40 हजार रुपये और देने की मांग की. श्री सिंह ने इस मामले में मुकेश विक्रम उर्फ मुकेश विश्वकर्मा सहित चार लोगों को नामजद किया है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने परिवाद पत्र संख्या 103/14 को जांच एवं अनुसंधान के लिए दूसरे न्यायालय को स्थानांतरित कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version