बिन बिजली पहुंचा बिल, सड़क जाम
आरा गजराजगंज थाना क्षेत्र के छोटकी सासाराम गांव में बीना बिजली जले बिल पहुंचने के बाद आक्रोशित उपभोक्ताओं ने सड़क पर उतर छोटकी सासाराम पुल के पास आगजनी कर आरा-बक्सर एनएच 84 को जाम कर दिया. लगभग नौ घंटे एनएच जाम रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम […]
आरा
गजराजगंज थाना क्षेत्र के छोटकी सासाराम गांव में बीना बिजली जले बिल पहुंचने के बाद आक्रोशित उपभोक्ताओं ने सड़क पर उतर छोटकी सासाराम पुल के पास आगजनी कर आरा-बक्सर एनएच 84 को जाम कर दिया. लगभग नौ घंटे एनएच जाम रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम में कई एंबुलेंस भी फंसे रहे. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीओ माधव कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार तथा विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. मिली जानकारी के अनुसार बीना बिजली मिले बिल पहुंचे से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने आरा-बक्सर मुख्य मार्ग को छोटकी सासाराम पुल के समीप आगजनी कर जाम कर दिया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोग बिजली लगाने, बीना बिजली जले बिल को वापस लेने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन कर रहे लोग विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की. इधर जाम रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गयी. जाम रहने के कारण कई एंबुलेंस भी फंसे रहे. वहीं यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीओ, एएसपी तथा विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से घंटों वार्ता के बाद ग्रामीणों ने जाम को हटाया.वहीं विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा ससमय विद्युत व्यवस्था बहाल करने का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद यातायात को सुचारु रूप से बहाल किया जा सका.