शिक्षा मंत्री ने कहा, अब दो पालियों में होगी मैट्रिक परीक्षा
पटना: बिहार में बढते छात्र-छात्रओं की संख्या को देखते हुए राज्य में इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी.बिहार के शिक्षा मंत्री पी के शाही ने आज संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष करीब 14 लाख छात्र-छात्राओं के मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने की संभावना को देखते हुए इस […]
पटना: बिहार में बढते छात्र-छात्रओं की संख्या को देखते हुए राज्य में इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी.बिहार के शिक्षा मंत्री पी के शाही ने आज संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष करीब 14 लाख छात्र-छात्राओं के मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने की संभावना को देखते हुए इस परीक्षा अंतर्गत प्रत्येक विषय की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएंगी.
इस अवसर पर उपस्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष डा0 राजमणि प्रसाद सिन्हा ने बताया कि इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा के लिए कुल निबंधित छात्र-छात्राओं की संख्या करीब 12 लाख 20 हजार है.सिन्हा ने नए निबंधित होने वाले छात्र–छात्रओं की संख्या में वृद्धि के साथ पूर्व में फेल होने वाले छात्रों के भी परीक्षा फार्म भरे जाने के कारण इस बार मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र–छात्रओं की संख्या 14 से लाख से अधिक पहुंचने की संभावना के मद्देनजर इतने अधिक छात्र–छात्राओं की परीक्षा एक पाली में आयोजित किया संभव नहीं है.