सीएम ने मुख्य सचिव को दिया निर्देश, भ्रष्टाचार के खिलाफ तेज करिए कार्रवाई
पटना: राज्य सरकार सूबे में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई तेज करेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा, पुलिस महानिदेशक अभयानंद, गृह विभाग के प्रधान सचिव आमीर सुबहानी व सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव डीएस गंगवार के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को भ्रष्टाचार […]
पटना: राज्य सरकार सूबे में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई तेज करेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा, पुलिस महानिदेशक अभयानंद, गृह विभाग के प्रधान सचिव आमीर सुबहानी व सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव डीएस गंगवार के साथ उच्च स्तरीय बैठक की.
बैठक में मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई तेज करने को लेकर प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई करने की आवश्यकता जतायी. सूत्रों ने बताया कि 15 जनवरी को मुख्यमंत्री वरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में सभी डीएम एवं एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश देंगे.