जहानाबाद : हाजत में वृद्ध की मौत, लोगों का फूटा गुस्सा, विधायक व थानेदार की पिटाई
जहानाबाद : जिले के शकुराबाद थाने की हाजत में बंद वृद्ध की मौत के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने शुक्रवार को थानेदार, दारोगा और स्थानीय विधायक की पिटाई कर दी और थाने में जब्त मारुति वैन को फूंक दिया. थानेदार ने सदर अस्पताल के शौचालय में छिप कर किसी तरह अपनी जान बचायी. मृत वृद्ध के […]
जहानाबाद : जिले के शकुराबाद थाने की हाजत में बंद वृद्ध की मौत के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने शुक्रवार को थानेदार, दारोगा और स्थानीय विधायक की पिटाई कर दी और थाने में जब्त मारुति वैन को फूंक दिया. थानेदार ने सदर अस्पताल के शौचालय में छिप कर किसी तरह अपनी जान बचायी.
मृत वृद्ध के परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि अमानवीय तरीके से पिटाई के कारण मौत हुई है. जानकारी के अनुसार, शकुराबाद पुलिस ने गुरुवार रात गगनकुरा गांव से बिजली चोरी के आरोपी 70 वर्षीय देवकी चौधरी को गिरफ्तार कर हाजत में बंद कर दिया. वह आंशिक रूप से विकलांग थे. परिजनों व ग्रामीणों का आरोप है कि गुरुवार शाम सात बजे पुलिस ने उनसे पैसे की मांग की.
बात नहीं बनने पर दारोगा ने उनकी पिटाई कर दी और फिर उन्हें हाजत में बंद कर दिया. देर रात उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, तो पुलिसवाले फिर उनके गांव गगनकुरा पहुंचे और वहां से उनके 12 वर्षीय नाती लोहरी चौधरी को पकड़ कर थाना ले आयी. उस समय लोहरी ने देखा कि उसके नाना बेसुध पड़े हैं. पुलिसवाले पहले देवकी को पीएचसी ले गये. फिर सदर अस्पताल ले आये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. देवकी चौधरी की मौत की खबर के बाद लोग आक्रोशित हो गये. इसके बाद थानेदार, दारोगा व विधायक की पिटाई की.
* विधायक भी रहे निशाने पर
स्थिति भांप कर जदयू विधायक अभिराम शर्मा और जदयू के जिला अध्यक्ष भी दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे. ये लोग मृतक के परिजनों को सांत्वना देने के बजाय पुलिसवालों की ही तरफदारी करने लगे, जिससे माहौल फिर बिगड़ गया. आक्रोशित लोगों ने विधायक व जदयू के जिला अध्यक्ष की भी पिटाई कर दी. जूतम-पैजार होता देख विधायक ने वहां से खिसकने में ही अपनी भलाई समझी. फिर एसपी और एएसपी समेत कई अधिकारी अस्पताल पहुंच कर लोगों को समझाया व दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
* शौचालय में छुप कर थानेदार ने बचायी जान
* सदर अस्पताल में घंटों होता रहा हंगामा
* मारुति वैन को भी लोगों ने फूंक दिया