बोधगया में हुई विशेष प्रार्थना

बोधगया: बौद्ध लोगों के पवित्र स्थल बोधगया में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के छह महीने के बाद आज 17वें करमापा ओजयेन त्रिनले दोरजी की अगुवाई में विशेष प्रार्थना की गई जिसमें श्रद्धालुओं ने अहिंसा को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. करमापा के कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार हिमालयी क्षेत्र और 30 अन्य देशों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2014 6:33 PM

बोधगया: बौद्ध लोगों के पवित्र स्थल बोधगया में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के छह महीने के बाद आज 17वें करमापा ओजयेन त्रिनले दोरजी की अगुवाई में विशेष प्रार्थना की गई जिसमें श्रद्धालुओं ने अहिंसा को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

करमापा के कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार हिमालयी क्षेत्र और 30 अन्य देशों से हजारों श्रद्धालुओं ने शांति के लिए प्रार्थना की.

करमापा ने कहा, ‘‘कोई भी बम बुद्ध के स्नेह और कृपा को खत्म नहीं कर सकता. अगर हम हिंसा का जवाब हिंसा से देते हैं तो इससे कोई मदद नहीं मिलेगी.’’ पिछले साल सात जुलाई को बोधगया में 10 विस्फोट हुए थे. इसमें दो बौद्ध भिक्षु घायल हो गए थे. एनआईए के मुताबिक इंडियन मुजाहिदीन ने इन धमाकों को अंजाम दिया था.

Next Article

Exit mobile version