बिहिया (आरा). छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने पर बिहिया स्थित प्लस टू इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के छात्रों ने शुक्रवार को जम कर उत्पात मचाया़ आक्रोशित छात्रों ने पहले तो स्कूल में दरवाजे व बेंचों को तोड़ा और हंगामा किया. फिर पुलिस के पहुंचने पर बिहिया-जगदीशपुर मार्ग को राजा बाजार चौक के पास आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया़ इस दौरान खदेड़े जाने पर छात्रों ने पूर्वी रेल क्रॉसिंग पर पहुंच कर वहां से गुजर रही 12295 डाउन संघमित्र एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया. इसके बाद कुछ दूरी पर जाकर संघमित्र एक्सप्रेस रुक गयी.
बताया जाता है कि पथराव में संघमित्र एक्सप्रेस की एसी बोगी समेत कई डिब्बों की खिड़कियों के शीशे टूट गये और दर्जन भर यात्री जख्मी हो गय़े छात्रों के हंगामे को लेकर बिहिया बाजार कुछ देर तक रणक्षेत्र में तब्दील नजर आया़ बाद में पुलिस के सख्ती बरतने पर उपद्रवी छात्र भाग खड़े हुए़ इस दौरान बिहिया-जगदीशपुर मार्ग पर सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थीं, जिससे बाजार में अफरा-तफरी मची रही़