Advertisement
33 केवीए में फॉल्ट से 15 घंटे ठप रही विद्युत आपूर्ति
बक्सऱ इटाढ़ी में 33 हजार केवीए के तार में फॉल्ट होने से नगर में 15 घंटों तक विद्युत आपूर्ति ठप रहा़, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई़ विद्युत आपूर्ति शुक्रवार को रात्रि 10:45 से शनिवार को 11:30 तक बंद रहा़ ठंड में विद्युत आपूर्ति बंद हो जाने से ठंड से राहत देने वाले विद्युत उपकरण […]
बक्सऱ इटाढ़ी में 33 हजार केवीए के तार में फॉल्ट होने से नगर में 15 घंटों तक विद्युत आपूर्ति ठप रहा़, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई़ विद्युत आपूर्ति शुक्रवार को रात्रि 10:45 से शनिवार को 11:30 तक बंद रहा़ ठंड में विद्युत आपूर्ति बंद हो जाने से ठंड से राहत देने वाले विद्युत उपकरण का लाभ लोग नहीं उठा पाय़े अहले सुबह लोगों को पानी के लिए भी परेशान होना पड़ा़ रूम व वाटर हीटर केवल शोभा की वस्तु बन कर रह गयी थी़ सुबह के बाद विभाग के विद्युत मिस्त्री फाल्ट को पता कर ठीक किया़ तब जाकर विद्युत आपूर्ति को बहाल किया जा सका़ परंतु कुछ देर चलने के बाद पुन: दस एमवीए के ट्रांसफार्मर का टांसमिशन पावर हाउस में होने से करीब तीन घंटों तक विद्युत आपूर्ति बंद करना पड़ा़ इस दौरान भी लोग परेशान रह़े संध्या पांच बजे से विद्युत आपूर्ति को पुन: बहाल किया गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement