15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ध्यानाकर्षण समिति ने किया अस्पताल का निरीक्षण, कई गड़बड़ियां उजागर

बिहारशरीफ शुक्रवार को प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति उपसमिति-1 के सभापति अब्दुलबारी सिद्दिकी ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कई गड़बड़ियां उजागर हुईं. ध्यानाकर्षण समिति के सभापति ने गड़बड़ियां से संबंधित तमाम तथ्यों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को अवगत कराये जाने की बात कही है. तीन सदस्यीय सदस्य के […]

बिहारशरीफ
शुक्रवार को प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति उपसमिति-1 के सभापति अब्दुलबारी सिद्दिकी ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कई गड़बड़ियां उजागर हुईं. ध्यानाकर्षण समिति के सभापति ने गड़बड़ियां से संबंधित तमाम तथ्यों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को अवगत कराये जाने की बात कही है. तीन सदस्यीय सदस्य के साथ सदर अस्पताल का निरीक्षण करने आयी समिति के सभापति द्वारा सबसे पहले अल्ट्रासाउंड विभाग के कामकाज का अवलोकन किया गया. अवलोकन में पाया गया कि शुक्रवार को हुए अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट पर संबंधित चिकित्सक के दस्तखत नहीं पाये गये. सभापति द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए इस पर जांच कराये जाने की बात कही गयी. गत दिनों के अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट पर विभिन्न तरीके से किये हुए हस्ताक्षर पाये गये. निरीक्षण के दौरान नालंदा थाना क्षेत्र के कुल गांव की रहनेवाली अन्नु कुमारी ने श्री सिद्दिकी को बताया कि छह दिन पूर्व उसकी बड़ी बहन सपना देवी को बड़ा ऑपरेशन से पुत्र हुआ है. अस्पताल में सूई देने के भी पैसे मांगे जाते हैं. सारे गांव निवासी अखिलेश कुमार ने शिकायत की कि अस्पताल में बेड से उतारने के नाम पर पैसे की वसूली की जाती है. वेन थाना क्षेत्र के मैजरा गांव निवासी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि पुत्री को प्रसव के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है, संबंधित दवा बाहर से खरीदनी पड़ रही है. पत्रकारों से भेंट वार्ता के क्रम में श्री सिद्दिकी ने कहा कि निरीक्षण के क्रम में कई तरह की गड़बड़ियां मिली हैं. तकनीकी तौर पर बेहतर व्यवस्था के बावजूद सदर अस्पताल की व्यवस्था निरंकुश हो गयी है. उन्होंने कहा कि निरीक्षण में यह पाया गया है कि यहां चढ़ावे के बगैर किसी का काम संभव नहीं है. सदर अस्पताल परिसर में कार्यरत विशेष नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई(एसएनसीयू) पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह एक अच्छी व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि फिलहाल यह तीन जिले में ही कार्यरत है, उनका प्रयास होगा कि यह बिहार के हरेक जिले में स्थापित हो. उन्होंने कहा कि इसके लिए समिति अनुशंसा करेगी. ध्यानाकर्षण समिति में दरभंगा, बेनीपुर के विधायक गोपाल जी ठाकुर, कैमूर जिले के चैनपुर विधायक बृज किशोर बिंद प्रमुख रूप से उपस्थित थे. इस मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष हुमायूं अख्तर तारिक अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शैलेंद्र नारायण सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें