बिहार : 32 ठिकानों पर आयकर का छापा, 57 लाख बरामद
पटना : आयकर विभाग ने बिहार के तीन प्रमुख कारोबारियों के देश भर में 32 ठिकानों पर छापेमारी की है. इनमें मुरगीदाना, केमिकल और जॉनसन पेंट्स के कारोबारी शामिल हैं. आयकर विभाग की प्रारंभिक छानबीन में 57 लाख नकद बरामद किया गया है, वहीं 50 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार की संभावना है. आयकर […]
पटना : आयकर विभाग ने बिहार के तीन प्रमुख कारोबारियों के देश भर में 32 ठिकानों पर छापेमारी की है. इनमें मुरगीदाना, केमिकल और जॉनसन पेंट्स के कारोबारी शामिल हैं. आयकर विभाग की प्रारंभिक छानबीन में 57 लाख नकद बरामद किया गया है, वहीं 50 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार की संभावना है.
आयकर विभाग ने बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान में अलग-अलग शहरों में अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. आयकर के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बिहार में 24 ठिकानों के अलावा लखनऊ में दो, राजस्थान में दो, दिल्ली में दो व हरियाणा में दो स्थानों पर छापेमारी की गयी. इनमें मुरगीदाना कारोबारी अमन कसेरा, केमिकल व रीयल इस्टेट कारोबारी संजय डोलिया और जॉनसन पेंट्स के कारोबारी कृष्णा प्रसाद के घर, फैक्टरी और अन्य स्थानों पर छापेमारी की गयी.