नक्सलियों से बात करे सरकार : रघुनाथ झा

पटना: राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा ने केंद्र और राज्य सरकार से नक्सली समस्या का दीर्घकालिक समाधान निकालने की मांग की है. श्री झा ने शुक्रवार को पटना में कहा कि उत्तर बिहार में नक्सली संगठनों का प्रभाव देखा जा रहा है. इसका मुख्य कारण उनके बीच शिक्षा, स्वास्थ्य और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2014 9:04 AM

पटना: राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा ने केंद्र और राज्य सरकार से नक्सली समस्या का दीर्घकालिक समाधान निकालने की मांग की है. श्री झा ने शुक्रवार को पटना में कहा कि उत्तर बिहार में नक्सली संगठनों का प्रभाव देखा जा रहा है.

इसका मुख्य कारण उनके बीच शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा जैसी बुनियादी चीजों का अभाव होना है.

उन्होंने कहा कि उनके व उनके परिवार के किसी सदस्य का कभी भी नक्सलियों से संपर्क नहीं रहा. सच्चई यह है कि उत्तर बिहार में पहला नक्सली हमला मेरे दामाद के समधी राम कुमार झा के आवास पर हुआ था. आज भी उनकी दो-ढाई सौ एकड़ जमीन परती पड़ी है. श्री झा ने कहा कि समाज के प्रभावशाली लोगों की मानसिकता के कारण नक्सलियों की तादाद बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि मधुबन थाने के कौरिया गांव के राम प्रवेश बैठा की पोस्ट ऑफिस में नौकरी लगी थी.

जब उसने इलाके के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति को यह बताया, तो उसके प्रमाणपत्र जला दिये गये. इसी आक्रोश में वह नक्सली बन गया. उन्होंने कहा कि ऐसे चीजों से बचना होगा. सरकार को इसकी पहल करनी चाहिए. इसी समाज के वह अंग हैं. उनके साथ मिल कर बात करनी चाहिए. यह पूरी तरह सामाजिक और आर्थिक समस्या है. गांवों में सड़क नहीं है, बिजली नहीं है, स्वास्थ्य सुविधा नहीं है. यहां की समाज और सरकार ने कभी इन चीजों पर ठीक से गौर नहीं किया. सरकार को इसका रास्ता निकालना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version