40 लाख का गांजा बरामद, चार गिरफ्तार

बक्सर/सिमरी. सिमरी थाना क्षेत्र के मझवारी पुल के समीप छापेमारी कर पुलिस ने चालीस लाख रुपये मूल्य के गांजे के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने एक ट्रक, एक सूमो, एक स्कॉर्पियो, तीन बाइक और चार मोबाइल बरामद किया है. तस्कर के घर से पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2014 9:49 PM
बक्सर/सिमरी. सिमरी थाना क्षेत्र के मझवारी पुल के समीप छापेमारी कर पुलिस ने चालीस लाख रुपये मूल्य के गांजे के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने एक ट्रक, एक सूमो, एक स्कॉर्पियो, तीन बाइक और चार मोबाइल बरामद किया है. तस्कर के घर से पुलिस ने कई बांड पेपर और आभूषण भी जब्त किया है. सिमरी थाना क्षेत्र में 42 दिनों के भीतर दूसरी बार तस्करों के गढ़ में हुई छापामारी में पुलिस को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. पुलिस की कार्रवाई से तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है. उल्लेखनीय है कि सिमरी थाना क्षेत्र के इलाकों में पिछले कई वर्षो से गांजा तस्करी का धंधा चल रहा है. हर वर्ष छापेमारी में गांजा की बरामदगी होती है, लेकिन यह धंधा रुकने के बजाय दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. सिमरी का दियारा इलाका गांजा तस्करों का गढ़ माना जाता है. यहां से गांजा उत्तरप्रदेश सहित देश के अन्य भागों में भेजा जाता है. पिछले 29 नवंबर 2013 को पुलिस ने कठार गांव में छापेमारी कर पुलिस ने दस क्विंटल गांजा और आठ लाख रुपये नगद बरामद किये थे. इस बरामदगी के बाद पुलिस को लगा कि तस्करी के धंधे पर लगाम लग जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. शनिवार को सिमरी थाना परिसर में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में एसपी बाबूराम ने बताया कि बंगाल के कूच बिहार से 7 क्विंटल, 29 किलोग्राम गांजा, आयशर ट्रक (एचआर-38एल-9510) पर लाद कर सिमरी के मझवारी लाया जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर मझवारी पुल के समीप गांजा लदे ट्रक को जब्त किया गया. जब्त गांजे की कुल कीमत 40 लाख रुपये आंकी गयी है. एसपी ने बताया कि गांजा तस्करी के मामले में मझवारी गांव के आशीष पाठक, राकेश कुमार मिश्र, मकसूद अंसारी और बलिहार गांव के सुनील चौरसिया को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि तस्करी के मामले का एक आरोपित पैलाडीह गांव निवासी शहनवाज फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि ट्रक में गांजा छिपाने के लिए 16 तहखाना बनाया गया था. जब्त ट्रक मझवारी गांव के मकसूद अंसारी की है. इसके अलावा मकसूद अंसारी की स्कॉर्पियो (यूपी 53 जेड-7744) को जब्त किया गया है. एसपी ने बताया कि सुनील चौरसिया के घर से आभूषण, बांड पेपर और मकसूद अंसारी के घर से जमीन के कई कागजात जब्त किये गये. एसपी ने बताया कि 4 मोबाइल सेट भी जब्त किया गया है. मोबाइल को जांच के लिए सर्विलांस पर रखा गया है. एसपी ने पत्रकारों को बताया कि तस्करी के माध्यम से धन अजिर्त करने वाले तस्करों की संपत्ति को जब्त करने की भी कार्रवाई की जायेगी. छापामारी डुमरांव डीएसपी नुरूल हक के नेतृत्व में किया गया. जिसमें सिमरी, ब्रह्मपुर, बक्सर टाउन और डुमरांव थाना के अधिकारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version