युवा शेट्टी, अंकिता बने टेटे राष्ट्रीय चैम्पियन
पटना: युवा खिलाड़ी सानिल शेट्टी और अंकिता दास ने आज यहां 75वीं सीनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में क्रमश: पुरुष और महिला एकल खिताब अपने नाम किये. दूसरे वरीय शेट्टी ने पीएसपीबी टीम के अपने साथी हरमीत देसाई को 4 . 2 से पराजित किया जबकि पीएसपीबी की ही चौथे नंबर की अंकिता दास ने […]
पटना: युवा खिलाड़ी सानिल शेट्टी और अंकिता दास ने आज यहां 75वीं सीनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में क्रमश: पुरुष और महिला एकल खिताब अपने नाम किये.
दूसरे वरीय शेट्टी ने पीएसपीबी टीम के अपने साथी हरमीत देसाई को 4 . 2 से पराजित किया जबकि पीएसपीबी की ही चौथे नंबर की अंकिता दास ने एएआई की कृतविका सिन्हा राय को 4 . 0 से हराकर खिताब जीते. शेट्टी को इस खिताब से 2.30 लाख रुपये जबकि अंकिता दास को 1.45 लाख रुपये का पुरस्कार मिला.
शेट्टी महान खिलाड़ी कमलेश मेहता के 1995 के बाद मुंबई से राष्ट्रीय चैम्पियन बनने वाले पहले खिलाड़ी हैं. मिश्रित युगल के फाइनल में शेट्टी और नेहा अग्रवाल ने अजरुन घोष और मौसी पाल को 3 . 1 से हराकर खिताब जीता.