डिप्टी मेयर की संपत्ति होगी जब्त

गया के डिप्टी मेयर की ऐयाशी का मामला पटना : होटल में ऐयाशी करते पकड़े गये गया के डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव की संपत्ति जब्त होगी. पटना पुलिस यह भी जानकारी ले रही है कि ओंकार नाथ ने उस संपत्ति को कैसे अजिर्त किया है. अगर गलत तरीके से संपत्ति अजिर्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2014 4:44 AM

गया के डिप्टी मेयर की ऐयाशी का मामला

पटना : होटल में ऐयाशी करते पकड़े गये गया के डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव की संपत्ति जब्त होगी. पटना पुलिस यह भी जानकारी ले रही है कि ओंकार नाथ ने उस संपत्ति को कैसे अजिर्त किया है.

अगर गलत तरीके से संपत्ति अजिर्त किये जाने की पुष्टि होती है, तो सारी संपत्ति जब्त कर ली जायेगी. इस मामले में अनलॉफुल एक्टिविटी प्रीवेंशन एक्ट, 1967 के तहत कार्रवाई होगी. शनिवार को पुलिस ने गया में पत्नी मनीषा श्रीवास्तव के पार्लर की भी छानबीन की. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि संपत्ति के संबंध में जानकारी लेने के लिए गया पुलिस से संपर्क साधा गया है.

दूसरी युवती भी परिजनों को सौंपी गयी : गया के डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ के साथ बरामद की गयी दो नाबालिग युवतियों में से एक को शनिवार को ही परिजन अपने साथ ले गये और दूसरी युवती रविवार को अपने परिजन के साथ गोपालगंज गयी.

हालांकि कल भी दूसरी युवती के परिजन पटना आये थे, लेकिन पहचान पत्र नहीं होने की वजह से उन्हें लौटा दिया गया था. वे लोग रविवार को पहचान पत्र लेकर पहुंचे और पुलिस ने दूसरी युवती को भी उन लोगों के हवाले कर दिया. विदित हो कि मारवाड़ी आवास गृह से सात जनवरी को डिप्टी मेयर व उसके साथियों के साथ बरामद करने के बाद से ही दोनों युवतियां पुलिस के संरक्षण में रह रही थीं. इस दौरान दोनों युवतियों का 164 के तहत बयान लिया गया और मेडिकल जांच करायी गयी. सारी प्रक्रिया खत्म होने के बाद परिजनों को पटना बुलाया गया था.

Next Article

Exit mobile version