पटना : बाबा रामदेव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सहित सभी गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों को नरेंद्र मोदी को समर्थन देना चाहिए, ताकि अगले चुनाव में मजबूत सरकार बन सके.
बक्सर जिले के ब्रह्मपुर जाने के क्रम में रविवार को पटना पहुंचे रामदेव ने पत्रकारों से कहा, देश को बचाने व विकास में अपनी भागीदारी निभाने के लिए नरेंद्र मोदी को मजबूत करना जरूरी है. देश भ्रष्टाचारियों के चुंगल में है. कांग्रेसमुक्त सरकार देकर मोदी ही उद्घार कर सकते हैं.
धर्म बचानेवाले को ही चुनें पीएम-12
बिहारी बाबू को जदयू में शामिल होने का न्योता
पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को जदयू में शामिल होने का न्योता दिया है. उन्होंने रविवार को कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा राजनीति के बड़े नाम हैं.
भाजपा ने उन्हें चुनाव समिति में शामिल नहीं कर उनकी उपेक्षा की है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की है. तभी से भाजपा में उन्हें किनारे करने की कोशिश हो रही है. जबकि सुशील कुमार मोदी भी अनेक बार नीतीश कुमार की तारीफ कर चुके हैं, पर वह आज पार्टी के शीर्ष पर जमे हुए हैं. देश में शत्रुघ्न सिन्हा को चाहनेवालों की बड़ी संख्या है, खासकर पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता का कोई सानी नहीं है. पटना साहिब क्षेत्र से जदयू उन्हें अपना उम्मीदवार बनाना चाहेगा.