परिजनों ने की आशिंक जमकर धुनाई

मखदुमपुर (जहानाबाद ): मोबाईल पर एक लड़की से एक तरफा प्यार की बातें करना उस समय उस युवक को मंहगा पड़ा . जब लड़की उसे एक जगह पर बुलाकर अपने परिजनों के साथ जमकर उसकी पीटाई करदी. पीटाई भी इतनी की मखदुमपुर अस्पताल से उसे गया रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2014 8:55 PM
मखदुमपुर (जहानाबाद ): मोबाईल पर एक लड़की से एक तरफा प्यार की बातें करना उस समय उस युवक को मंहगा पड़ा . जब लड़की उसे एक जगह पर बुलाकर अपने परिजनों के साथ जमकर उसकी पीटाई करदी. पीटाई भी इतनी की मखदुमपुर अस्पताल से उसे गया रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद जिले का रहने वाला जयश कुमार मिश्र पटना में रहकर पढ़ाई करता है. अन्जाने में उसके मोबाईल से धरनई गांव की रहने वाली एक लड़की के मोबाईल पर कॉल लग गया. फिर क्या था वह हमेशा फोन कर उस लड़की से एक तरफा प्रेम का इजहार कर उसे परेशान करने लगा. अजीज होकर लड़की ने उसे सबक सिखाने क ी ठानी और उसे मिलने के लिये धरनई हाल्ट पर बुलाया लड़की का बुलाबा पाकर एक तरफा प्यार में पागल, जयश खुशी खुशी उससे मिलने धरनई हॉल्ट पर पहुंचा. इधर लड़की अपने परिजनों के साथ वहां पहले से खड़ी थी. और जयश को देखते उस पर टूट पड़ी.और उसे मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. हालांकि इस संबंध में किसी के द्वारा पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version