बदमाशों ने कोचिंग संचालक को मारी गोली

हाजीपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के बराटी चौक के समीप स्थित एक कोचिंग संचालक को बदमाशों ने गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल युवक का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. बताते चलें कि बिदुपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर ककरहटा निवासी 24 वर्षीय सुजीत कुमार बराटी में कोचिंग चलाते हैं. छुट्टी होने के चलते सुजीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2014 9:04 PM
हाजीपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के बराटी चौक के समीप स्थित एक कोचिंग संचालक को बदमाशों ने गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल युवक का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. बताते चलें कि बिदुपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर ककरहटा निवासी 24 वर्षीय सुजीत कुमार बराटी में कोचिंग चलाते हैं. छुट्टी होने के चलते सुजीत अपने कोचिंग पर अकेले बैठे थे. इस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने सुजीत पर गोली चला दी. दो गोली युवक की छाती व पेट में लगी और वहीं गिर पड़े. उधर, बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गये. गोली चलने की आवाज सुन कर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल सुजीत को सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. बिदुपुर पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है. घटना के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है. लोगों ने बताया कि सुजीत ढाई वर्ष से कोचिंग चला रहे हैं. बदमाश घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. उन्हें कोचिंग में छुट्टी की भी जानकारी थी. ऐसे में मौके का फायदा उठा कर घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. इस संबंध में थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि बदमाशों की तलाश जारी है. वे जल्द ही पकड़ लिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version