7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को होली से पहले मिलेगा तोहफा, जानें DA बढ़ाने को लेकर क्या है अपडेट
बेसिक सैलरी अभी 1,8000 रुपये है. 38 फीसदी मंहगाई भत्ता के हिसाब से उसे 6840 रुपये डीए के रूप में मिलता है.यह बढ़कर 42 फीसदी हो जाता है तो महंगाई भत्ते के तौर पर कर्मचारी को 7,560 रुपये मिलेंगे
केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारकों को होली से पहले एक अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. मंहगाई भत्ते (DA)में वृद्धि करने का केंद्र सरकार विचार कर रही है. जो सूचना आ रही है उसके अनुसार केंद्र सरकार मंहगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की वृद्धि कर सकती है. इसके लागू होने के बाद मंहगाई भत्ता 38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगी.केंद्र सरकार के इस फैसले का लाभ केंद्र सरकार के एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनधारकों को होगा.कहा जा रहा है कि इसके लिए एक फॉर्मूले पर सहमति भी बन गई है.
DA बढ़ाने की तैयारी में सरकार
ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने इस मामले में कहा कि 31 जनवरी, 2023 को दिसंबर,2022 के लिए सीपीआई-आईडब्ल्यू जारी की गई थी.जिसके अनुसार महंगाई भत्ते में 4.23 प्रतिशत बढ़ोतरी बैठती है.लेकिन, सरकार डीए में दशमलव नहीं लेती है.ऐसे में डीए में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है.ऐसा होता है तो 38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा.उनका कहना है कि डीए में वृद्धि के लिए वित्त मंत्रालय का व्यय विभाग एक प्रस्ताव बनायेगा.जिसे केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष मंजूरी के लिए रखा जाएगा.सब कुछ टीक रहा तो एक जनवरी,2023 से महंगाई भत्ते में वृद्धि लागू होगी.
हर महीने 720 रुपये अधिक मिलेंगे
4 प्रतिशत डीए बढ़ता है तो उसे हर माह करीब 720 रुपये का लाभ हो सकता है. इसे आप ऐसे भी समझ सकते हैं.अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी अभी 1,8000 रुपये है. 38 फीसदी मंहगाई भत्ता के हिसाब से उसे 6840 रुपये डीए के रूप में मिलता है.यह बढ़कर 42 फीसदी हो जाता है तो महंगाई भत्ते के तौर पर कर्मचारी को 7,560 रुपये मिलेंगे.यानी उसे हर महीने 720 रुपये अधिक मिलेंगे.आप अगर इसे एक साल में जोड़े तो यह रकम 8,640 रुपया हो जाता है.