7th Pay Commission News: केंद्रीय कर्मचारियों को सितंबर के आखिरी हफ्ते यानी नवरात्रि (Navratri 2022) के समय खुशखबरी मिल सकती है. लंबे वक्त से केंद्रीय कर्मचारी अपने सैलरी बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं. उनके लिए यह एक बेहद ही बड़ी खुशखबरी है. सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance Hike)बढ़ाने की जल्द केंद्र सरकार जल्द ही घोषणा कर सकती है. सूत्रों का कहना है कि कर्मचारियों को यह खुशखबरी सितंबर के आखिरी हफ्ते यानी नवरात्रि (Navratri 2022) के दौरान मिल सकती है.
केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 34% महंगाई भत्ता मिलता है. सरकार इसमें अगर 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी करती हैं तो यह 38 प्रतिशत हो जाएगा. ऐसे हुआ तो आपका मिनिमम 720 रुपये प्रति माह का होगा. यह पैसा उनको मिलेगा जिनका बेसिक सैलरी 18,000 रुपये हैं उनके लिए है. लेकिन, आपका बेसिक सैलरी 54,000 रुपये 56,000 रुपये है तो आपको डीएम के रूप में 27,312 रुपये मिलेगा और आपको प्रति माह कुल 2,276 रुपये का लाभ होगा.
डीए बढ़ोतरी का सीधा लाभ करीब 48 लाख से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और 68 लाख से अधिक पेंशन भोगियों को होगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी 1 अक्टूबर 2022 से मिल सकती है.