पटना: बिहार से राज्यसभा की पांच सीटों समेत 16 राज्यों की 55 सीटों के लिए सात फरवरी को चुनाव होंगे. चुनाव आयोग ने सोमवार को इसकी घोषणा की. इसकी अधिसूचना 21 जनवरी को जारी होगी.
इसी दिन से नामांकन शुरू हो जायेगा. 28 जनवरी तक नामांकन होगा. नामांकन पत्रों की जांच 29 जनवरी को होगी. 31 जनवरी तक नाम वापस लिये जायेंगे. सात फरवरी को सुबह के नौ बजे से चार बजे तक मतदान होगा और उसी दिन शाम पांच बजे परिणाम घोषित किये जायेंगे. 10 फरवरी तक चुनाव कार्य निबटा लिया जायेगा. इनका कार्यकाल हो रहा खत्म : जदयू के शिवानंद तिवारी, एनके सिंह और साबिर अली, भाजपा के डॉ सीपी ठाकुर और राजद के प्रेमचंद गुप्ता का कार्यकाल नौ मई को
समाप्त हो रहा है. चुनाव की घोषणा होते ही प्रदेश में राजनीतिक सरगरमी बढ़ गयी है. विधानसभा में संख्या बल के हिसाब से राजद को अपनी एक सीट बचाने के लिए काफी मशक्कत करनी होगी. तीन पर जदयू जीतेगा, जबकि दो सीटें भाजपा की झोली में जायेंगी.