आरा:बिहार में आज पटना एसटीएफ और भोजपुर पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर दो नक्सली सुपारी किलर को गडहनी बाजार के ध्यानी टोला गांव के समीप से धर दबोचा़ पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के पाससे लूटी गयी राइफल और कई हथियार व कारतूस बरामदकिये है़
भोजपुर पुलिस को एसटीएफ द्वारा सूचना दी गयी थी कि राज कुमार राम और ब्रजेश राम किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है़ सूचना के बाद भोजपुर पुलिस द्वारा इनकी गिरफ्तारीकेलिए योजना तैयारकीगयीऔर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया़ एसपी क्षत्रनील सिंह ने बताया कि गिरफ्तार राज कुमार राम जेल से भी एक बार फरार हो गया था़ अपराध की दुनिया में अपनी धाक जमाने के लिए अब वह अपने साथी राम ब्रजेश राम के साथ सुपारी लेकर लोगों की हत्याएं भी कर रहा था़
हाल के दिनों में बक्सर में घटित दो हत्या की घटना में इसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है़ बक्सर की टीम भी दोनों से पूछताछ करने के लिए आरा आयी़ जहां हत्या के संबंध में पूछताछ की़ एसपी ने बताया कि इन लोगों का इरादा किसी बड़ी अपराध की घटनाओं को अंजाम देना था़ इनकी गिरफ्तारी से कई कांडों का खुलाशा हो सकता है़