25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार:रिमांड होम से बाहर निकल कर वारदातों को अंजाम देते थे किशोर

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिला पुलिस ने पड़ोसी जिला पश्चिम चंपारण के मुख्यालय बेतिया स्थित रिमांड होम के कर्मियों की मिलीभगत से बाहर निकलकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले चार किशोर सहित छह अपराधियों को आज धर दबोचा.पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आज […]

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिला पुलिस ने पड़ोसी जिला पश्चिम चंपारण के मुख्यालय बेतिया स्थित रिमांड होम के कर्मियों की मिलीभगत से बाहर निकलकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले चार किशोर सहित छह अपराधियों को आज धर दबोचा.पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आज छह अपराधियों को शिकारगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. ये लोग डकैती की एक वारदात को अंजाम देने के लिये जा रहे थे. इनमें बेतिया रिमांड होम में रखे गए चार किशोर गोविंद ओझा, सोनू कुमार उर्फ गुड्डू, सूरज ठाकुर और विकास चौधरी शामिल हैं. दो अन्य लोग रितेश राव और आशुतोष कर्मकार हैं.

बेतिया रिमांड होम से फरार इन किशोरों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि उक्त रिमांड होम के कर्मियों की मिलीभगत से वे वहां से बाहर निकलकर अपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे और उसके बाद वहां पुन: लौट जाते थे. विनय ने बताया कि इन किशोरों की पिछले 28 दिसंबर को पूर्वी चंपारण जिला के पलनवा और शिकारगंज थाना क्षेत्र में हुई डकैती में भी संलिप्तता रही है.उन्होंने बताया कि बेतिया रिमांड होम के किन कर्मियों की मिलीभगत से ये किशोर बाहर जाते थे इस बारे में पता लगाया जा रहा है. विनय ने बताया कि इस गिरोह का सरगना आशीष साह फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.उन्होंने बताया कि गिरोह के गिरफ्तार सदस्यों के पास से पुलिस ने दो देशी पिस्तौल, चार कारतूस, चार मोबाइल फोन, कई सिमकार्ड, फोटो पहचान पत्र और आभूषण बरामद किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें