कांग्रेस कार्यकर्ता व बाबा समर्थक भिड़े, बाबा रामदेव पर हमला

भागलपुर: भारत स्वाभिमान न्यास द्वारा टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वनांचल एक्सप्रेस से रांची जाने के दौरान भागलपुर स्टेशन पर बाबा रामदेव को कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध ङोलना पड़ा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा को काले कपड़े दिखाये और उनके साथ धक्का- मुक्की का भी प्रयास किया. इस पर बाबा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2014 9:43 AM

भागलपुर: भारत स्वाभिमान न्यास द्वारा टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वनांचल एक्सप्रेस से रांची जाने के दौरान भागलपुर स्टेशन पर बाबा रामदेव को कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध ङोलना पड़ा.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा को काले कपड़े दिखाये और उनके साथ धक्का- मुक्की का भी प्रयास किया. इस पर बाबा के अंगरक्षक व समर्थक व कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. बाबा के समर्थकों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया. घटना को लेकर नवगछिया के भारत स्वाभिमान न्यास के मंडल प्रभारी चंद्रिका प्रसाद यादव ने विपिन बिहारी यादव समेत 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के बाद भाजपा सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन स्टेशन पहुंचे और बाबा रामदेव का हालचाल लिया. भागलपुर से रांची जाने के लिए बाबा रामदेव की गाड़ी जैसे ही रेलवे स्टेशन के पोर्टिको में पहुंची और वे गाड़ी से उतरे कि भागलपुर लोकसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष संजय राणा के नेतृत्व में स्टेशन पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा को काला झंडा दिखाया. कांग्रेसियों ने बाबा के ऊपर काला झंडा फेंकने और उनके साथ धक्का-मुक्की भी करने की कोशिश. बाबा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बुला कर समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन वे नहीं माने और नारेबाजी करते रहे. मामला उलझता देख भारत स्वाभिमान न्यास के सदस्यों और अंगरक्षकों ने बाबा को घेरे में ले लिया. इस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और बाबा के समर्थकों के बीच हाथापाई होने लगी. बाबा के अंगरक्षकों और समर्थकों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीटा और स्टेशन से खदेड़ दिया. कुछ देर तक स्टेशन पर अफरातफरी की स्थिति रही. उसके बाद अंगरक्षकों व कार्यकर्ताओं ने बाबा को वनांचल एक्सप्रेस में बैठाया.

जिस समय बाबा बोगी में चढ़ रहे थे वहां भी कांग्रेसियों ने हंगामा करने की कोशिश की. तब तक मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस, आरपीएफ इंस्पेक्टर नीरज कुमार और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया. बाबा को बचाने के दौरान भारत स्वाभिमान न्यास के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ पंकज पांडे, प्रांत अध्यक्ष अजीत कुमार और विकास विवेक को चोट आयी. घटना को लेकर नवगछिया के भारत स्वाभिमान न्यास के मंडल प्रभारी चंद्रिका प्रसाद यादव ने रेल थाना भागलपुर में मारपीट का मामला दर्ज कराया है. इसमें विपिन बिहारी यादव समेत 20-25 अज्ञात लोगों आरोपित बनाया गया है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन स्टेशन पहुंचे और वनांचल एक्सप्रेस में बैठे बाबा रामदेव से मिल कर मामले की जानकारी ली. सांसद के साथ भाजपा नेता मृणाल शेखर भी थे. शाम साढ़े तीन बजे बाबा रामदेव वनांचल एक्सप्रेस से रांची के लिए रवाना हो गये. बाबा जैसे ही स्टेशन परिसर पहुंचे लगभग 3:20 मिनट पर यह घटना घटी.

नहीं हुई कार्रवाई तो अनशन
जीआरपी थाना में प्राथमिकी दर्ज करने पहुंचे न्यास के लोगों ने कहा कि मामले में अगर कार्रवाई नहीं हुई तो अनशन किया जायेगा. संगठन मंत्री डॉ पंकज पांडे ने बताया कि जैसे ही बाबा की गाड़ी पोर्टिको पहुंची और बाबा गाड़ी से उतर कर प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ने लगे तभी नारेबाजी शुरू हो गयी. उन्होंने बताया कि पहले बाबा के समर्थन में नारे लग रहे थे, फिर बाबा के खिलाफ नारे लगाये जाने लगे. किसी को पता नहीं चल सका यह क्या हो गया.

भारत स्वाभिमान न्यास के सदस्यों व अंगरक्षकों ने की बाबा की सुरक्षा

विपिन बिहारी यादव समेत 20 से 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

बाबा के समर्थकों ने कहा जल्द नहीं हुई कार्रवाई, तो होगा अनशन

रेल पुलिस का नहीं था कहीं पता, बाबा समर्थकों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दौड़ा- दौड़ा कर पीटा

Next Article

Exit mobile version