मुजफ्फरपुर सेना भरती: चार फरवरी से सेना बहाली रैली
मुजफ्फरपुर: सेना में बहाली के इंतजार में बैठे शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है. सेना भरती कार्यालय मुजफ्फरपुर चार फरवरी से मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर स्थित पंडित नेहरू स्टेडियम में सेना भरती शिविर लगेगा. अलग-अलग जिलों के अभ्यर्थियों के लिए चार से 12 फरवरी तक शिविर चलेगा. शिविर में केवल अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी ही शामिल […]
मुजफ्फरपुर: सेना में बहाली के इंतजार में बैठे शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है. सेना भरती कार्यालय मुजफ्फरपुर चार फरवरी से मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर स्थित पंडित नेहरू स्टेडियम में सेना भरती शिविर लगेगा.
अलग-अलग जिलों के अभ्यर्थियों के लिए चार से 12 फरवरी तक शिविर चलेगा. शिविर में केवल अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी ही शामिल हो सकते हैं. जन्मतिथि के आधार पर मुजफ्फरपुर के अलावा दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर जिले के अभ्यर्थियों को सैनिक सामान्य श्रेणी (सामान्य), सैनिक सामान्य श्रेणी (आदिवासी), सैनिक तकनीकी, नर्सिग सहायक/नर्सिग सहायक (वेटनरी), सैनिक लिपिक /स्टोर कीपर, सैनिक ट्रेडमैन (सामान्य), सैनिक ट्रेडमैन (आदिवासी) के पदों पर चयन किया जायेगा.
रैली में सामान्य श्रेणी के लिए चार फरवरी 1993 से लेकर चार अगस्त 1996 एवं अन्य ट्रेडस के लिए चार फरवरी 1991 से चार अगस्त 1996 के बीच की जन्म तिथि वाले अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं. 10 व 11 फरवरी को मुजफ्फरपुर जिले की रैली : सेना बहाली के प्रथम दिन चार फरवरी को दरभंगा जिले के साढ़े 17 वर्ष से 23 वर्ष उम्र वाले अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा पांच फरवरी को समस्तीपुर जिला के साढ़े 17-23 वर्ष, छह फरवरी को मधुबनी के साढ़े 17-23 वर्ष, सात फरवरी को पश्चिमी चंपारण के साढ़े 17-23 वर्ष, आठ फरवरी को सीतामढ़ी व पूर्वी चंपारण के साढ़े 17 से साढ़े 19 वर्ष, नौ फरवरी को सीतामढ़ी एवं पूर्वी चंपारण के साढ़े 19-23 वर्ष, दस फरवरी को शिवहर व मुजफ्फरपुर जिले के साढ़े 17 से साढ़े 19 वर्ष एवं 11 फरवरी को शिवहर एवं मुजफ्फरपुर के साढ़े 19 से 23 वर्ष के अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक परीक्षाएं होगी. वहीं 12 फरवरी को जूनियर कमीशन ऑफिसर (धर्म शिक्षक) नंबर 74, 75 एवं 76 : जिन अभ्यर्थियों को हेड क्वार्टर आरटीजी जोन बिहार एवं झारखंड के द्वारा कॉल लेटर जारी किया गया है. उन सभी अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षाएं आयोजित की जायेगी.
बिचौलियों से सावधान रहने की चेतावनी : सेना भरती कार्यालय के अधिकारियों ने अभ्यर्थियों को बिचौलियों से सावधान रहने एवं बिचौलियों को कभी भी वास्तविक कागजात और मूल प्रमाण पत्र नहीं सौंपने की हिदायत दी है. अभ्यर्थियों को अपने साथ मैट्रिक, इंटर एवं स्नातक के अंक पत्र, बोर्ड सर्टिफिकेट,
डीएम व एसडीओ के हस्ताक्षर से जारी आवासीय/अधिवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (आदिवासी वर्ग के लिए डीएम एवं एसडीओ/ बीडीओ/सरपंच द्वारा जारी), दो साल के अंदर जारी राष्ट्रीय या राज्यस्तरीय खेलकूद प्रमाण पत्र की दो-दो फोटो कॉपी लाना अनिवार्य है. इसके अलावा चार अगस्त 2013 या उसके बाद जारी चरित्र प्रमाण पत्र, हाल में खींचा हुआ बीस रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो एवं पहचान के लिए अभ्यर्थियों को फोटो युक्त परिचय प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है.