पटना: मकर संक्रांति के अवसर पर राजद की ओर से पार्टी सुप्रीमों लालू प्रसाद ने अपनी पत्नी राबडी देवी के पटना स्थित आवास पर चूडा-दही भोज का आयोजन किया जिसमें राबडी देवी के साथ पार्टी के कई विधायक तथा अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए राजद सुप्रीमों ने कहा कि उनके उपर जो ग्रहण था वह अब खत्म हो गया है तथा नए साल की शुरुआत के साथ यह ग्रहण उनके विरोधी भाजपा और जदयू पर शुरु हो गया है. लालू की इस दावत के अवसर पर राज्य स्तरीय कुछ मध्यम स्तर के नेता दिखाई पडे. में उन्होंने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आगामी फरवरी महीने से पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी.