पार्टी नेताओं को लालू ने दिया निर्देश, गंठबंधन को लेकर बयानबाजी न करें

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पार्टी नेताओं को निर्देश दिया कि वे गंठबंधन को लेकर कोई भी बयानबाजी न करें. कहा, इससे माहौल खराब होता है. लोकसभा चुनाव में राजद के साथ लोजपा व कांग्रेस का गंठबंधन होना तय है. अन्य समान विचारधारावाले दलों से भी बात चल रही है. एक-दो दिनों में खुलासा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2014 7:29 AM

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पार्टी नेताओं को निर्देश दिया कि वे गंठबंधन को लेकर कोई भी बयानबाजी न करें. कहा, इससे माहौल खराब होता है. लोकसभा चुनाव में राजद के साथ लोजपा व कांग्रेस का गंठबंधन होना तय है. अन्य समान विचारधारावाले दलों से भी बात चल रही है. एक-दो दिनों में खुलासा हो जायेगा. राहुल गांधी को पीएम पद का उम्मीदवार बनाने की बात है, तो इसमें कांग्रेस को फैसला लेना है.

हम उसके साथ हैं. पार्टी की रणनीति को सरेआम नहीं करना है. बुधवार को वह पार्टी नेताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा का भोज दिया था. लालू ने कहा कि नरेंद्र मोदी का पीएम बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा. नीतीश के पास कुछ नहीं है.

उनकी परवाह नहीं करें. उन्होंने जितना कुछ आठ साल में किया है उसे उन्हें अभी भोगना है. रांची के होटवार जेल में बिताये गये दिनों का संस्मरण सुनाते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड, बिहार, यूपी व छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं ने जो सम्मान दिया, उसे नहीं भूलेंगे. कार्यकर्ता जो उपहार देते थे, उन्हें कैदी भाइयों में बांट देते थे. जब वह जेल से निकल रहे थे, तो कैदी भावुक हो गये. पटना में 23 फरवरी को होनेवाली प्रस्तावित रैली को स्थगित कर दिया गया है.

लालू ने ट्विटर पर एकाउंट खोला : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी ट्विटर पर अपना एकाउंट खोला है.

Next Article

Exit mobile version