बरौनी (बेगूसराय).
भाजपा नेता सह पूर्व मुखिया मंटून चौधरी की हत्या के बाद शनिवार की रात सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कड़ी सुरक्षा में कराया गया. हजारों लोगों की भीड़ पूर्व मुखिया के शव को देखने के लिए उमड़ पड़ी. रविवार की सुबह हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने बरौनी वाटिका चौक को जाम कर दिया और टायर जला कर प्रदर्शन किया. दूसरे दिन भी बरौनी बाजार स्वत: बंद रहा. हालांकि, इस घटना के बाद एसपी हरप्रीत कौर इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी अभियान चला रही हैं.
इस घटना को देखते हुए पूरे बरौनी बाजार को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस के आश्वासन के बाद पूर्व मुखिया मंटू चौधरी की शवयात्र निकाली गयी. इसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सिमरिया गंगा घाट में शव का दाह-संस्कार कर दिया गया.