सीनियर छात्रों ने जूनियर को बेल्ट व मुक्के से पीटा

पटना : एनआइटी, पटना में रैगिंग का मामला प्रकाश में आया है. रैगिंग का विरोध करने पर कॉलेज के सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच के द्वितीय वर्ष के छात्र अवनीश कुमार दिवाकर (रानीपुर, इस्लामपुर, नालंदा) की सीनियर छात्रों विक्रम कुमार (मेकेनिकल फाइनल इयर), विकास पटेल (इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स फाइनल इयर) व आशीष कुमार (मेकेनिकल फाइनल इयर) ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2014 4:03 AM

पटना : एनआइटी, पटना में रैगिंग का मामला प्रकाश में आया है. रैगिंग का विरोध करने पर कॉलेज के सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच के द्वितीय वर्ष के छात्र अवनीश कुमार दिवाकर (रानीपुर, इस्लामपुर, नालंदा) की सीनियर छात्रों विक्रम कुमार (मेकेनिकल फाइनल इयर), विकास पटेल (इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स फाइनल इयर) व आशीष कुमार (मेकेनिकल फाइनल इयर) ने लात-मुक्कों व बेल्ट से बेरहमी से पिटाई कर दी.

इस घटना में अवनीश की बायीं आंख में गंभीर चोटें आयीं. अवनीश ने पीरबहोर थाने में तीनों सीनियर छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है और कॉलेज प्रशासन को भी घटना की जानकारी दी है. तीनों के खिलाफ आइपीसी की धारा-41/323/504/506/34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अब तक आरोपित छात्रों को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

छात्रों का आरोप है कि मामला दर्ज कराने व कॉलेज प्रशासन को घटना की जानकारी देने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. सोमवार को फिर कॉलेज के निदेशक से इस संबंध में बात करेंगे और फिर भी कार्रवाई नहीं की गयी तो आगे की रणनीति तय की जायेगी. अवनीश इस घटना के बाद से काफी डरा और सहमा हुआ है.

पुलिस को दिया बयान

अवनीश ने पुलिस को बताया है कि वह 17 जनवरी को रात आठ बजे एनआइटी कॉलेज के समीप ही स्थित अपने आवास पर जा रहा था. इस दौरान कॉलेज गेट पर विक्रम, विकास व आशीष कुमार ने उसे रोका और रैगिंग लेने की कोशिश की.

इसका विरोध करने पर विक्रम व विकास पटेल ने बेरहमी से पीटा और मारने के क्रम में बेल्ट और हाथ का प्रयोग किया, जिसमें मेरी बायीं आंख में गंभीर चोटें आयी है. विकास पटेल ने मुक्के से काफी मारा और आशीष व विक्रम ने बेल्ट व लात से पिटाई की.

Next Article

Exit mobile version