मधेपुरा व मढ़ौरा में रेल इंजन कारखाना लगाने का रास्ता साफ
नयी दिल्ली: मधेपुरा में इलेक्ट्रिक इंजन और मढ़ौरा में डीजल इंजन कारखाने के निर्माण की एक और बाधा दूर हो गयी है. केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इनके निर्माण पर क्रमश: 1293.57 करोड़ और 2052.58 करोड़ खर्च होंगे. रेलवे मंत्रलय के एक अधिकारी ने बताया कि पहले 2009 में कैबिनेट ने इनकी मंजूरी […]
नयी दिल्ली: मधेपुरा में इलेक्ट्रिक इंजन और मढ़ौरा में डीजल इंजन कारखाने के निर्माण की एक और बाधा दूर हो गयी है. केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इनके निर्माण पर क्रमश: 1293.57 करोड़ और 2052.58 करोड़ खर्च होंगे.
रेलवे मंत्रलय के एक अधिकारी ने बताया कि पहले 2009 में कैबिनेट ने इनकी मंजूरी दी थी, लेकिन प्राइस बिडिंग डॉक्यूमेंट्स में कुछ बदलाव किये गये थे.
इसलिए दोबारा मंजूरी लेना जरूरी थी. इन कारखानों में दस वर्ष में उत्पादन शुरू होने की संभावना है. मधेपुरा में प्रतिवर्ष 12,000 हॉर्स पावर के करीब 900 इंजन व मढ़ौरा में 4,500 से 6,000 हॉर्स पावर के करीब एक हजार इंजन बनाने की क्षमता होगी.