एसएफसी प्रबंधक व सहायक पर प्राथमिकी

सीवान सदर प्रखंड के प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सह एसएफसी के पूर्व प्रभारी पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार सिंह ने एसएफसी के जिला प्रबंधक सुमेश्वर पांडेय व एसएफसी सहायक कुमार चित्रंश पर मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष साधना सिंह ने बताया कि रामकृष्ण सिंह ने एसएफसी प्रबंधक व सहायक पर साजिश कर सरकारी गोदाम से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2014 8:53 PM

सीवान

सदर प्रखंड के प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सह एसएफसी के पूर्व प्रभारी पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार सिंह ने एसएफसी के जिला प्रबंधक सुमेश्वर पांडेय व एसएफसी सहायक कुमार चित्रंश पर मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष साधना सिंह ने बताया कि रामकृष्ण सिंह ने एसएफसी प्रबंधक व सहायक पर साजिश कर सरकारी गोदाम से 1325 क्विंटल धान चोरी कर बेचने व आवश्यक कागजात चोरी करने का आरोप लगाया है. प्राथमिकी के अनुसार, तत्कालीन जिलाधिकारी ने श्री सिंह को धान अधिप्राप्ति के लिए न्यू पुलिस लाइन क्रय केंद्र प्रभारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया था. नामित सहायक उसी केंद्र पर पदस्थापित थे. इसके बाद उनकी प्रतिनियुक्ति जनगणना के लिए एक मई, 12 को कर दी गयी. उन्होंने गोदाम की चाबी नामित कार्यपालक सहायक को लिखित रूप में सौंप दीं. इसी बीच 10 अक्तूबर, 2012 को एडीएसओ, सीवान ने जब निरीक्षण किया तो गोदाम में 1395.72 क्विंटल धान था. आवेदन में कहा गया है.
कि दुर्गापूजा में 15 से अक्तूबर तक वे विधि व्यवस्था में प्रतिनियुक्त रहे. थानाध्यक्ष ने बताया कि गोदाम से धान गायब करने की तिथि 15 से 26 अक्तूबर के बीच बतायी गयी है. आवेदन के अनुसार, जब रामकृष्ण सिंह 26 अक्तूबर को लौटे तो देखा गोदाम में धान की मात्र कम है. सहायक से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला. तब उन्होंने एसएफसी प्रबंधक को सूचना दी. लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसके बाद श्री सिंह ने डीएम, अन्य उच्चधिकारियों सहित मुख्यमंत्री से भी कार्रवाई की गुहार लगायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version