नीतीश ने कहा,दो चार सौ लोगों से पूछे गये सर्वे सटीक नहीं

पटना: लोकसभा चुनाव के पूर्व विभिन्न समाचार चैनलों के सर्वे के बारे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने शहरों के दो-चार सौ लोगों से पूछे गए ऐसे सर्वे सटीक नहीं होते हैं.पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए लोकसभा चुनाव के पूर्व विभिन्न समाचार चैनलों के सर्वे के बारे में नीतीश ने कहा कि शहरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2014 9:14 PM

पटना: लोकसभा चुनाव के पूर्व विभिन्न समाचार चैनलों के सर्वे के बारे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने शहरों के दो-चार सौ लोगों से पूछे गए ऐसे सर्वे सटीक नहीं होते हैं.

पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए लोकसभा चुनाव के पूर्व विभिन्न समाचार चैनलों के सर्वे के बारे में नीतीश ने कहा कि शहरों के दो-चार सौ लोगों से पूछे गए ऐसे सर्वे सटीक नहीं होते हैं.

नीतीश ने ऐसे सर्वे को लोगों के मनोरंजन का साधन बताते हुए कहा कि योगेंद्र यादव तथा समाचार चैनल एनडीटीवी से जुडे हुए लोगों के द्वारा किये गए कुछ सर्वे में विश्वसनीयता रहती है पर बाकी ज्यादातर ऐसे सर्वे बेकार के हैं और दर्शकों के लिए एक तरह से मनोरंजन कार्यक्रम होते हैं.

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता कपरूरी ठाकुर की जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा कल आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यसभा पार्टी के उपनेता रवि शंकर प्रसाद ने नीतीश की आलोचना करते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव में जदयू का क्या हाल होगा इसका अंदाजा हाल में चुनाव को लेकर हुए सर्वे से लगाया जा सकता है जिसमें उसे बिहार में चार से पांच सीटें मिलने की बात कही गयी है.

उन्होंने बिहार में बदलाव की हवा चलने का दावा करते हुए कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का विरोध करने वाले नीतीश कुमार को प्रदेश की जनता अगले लोकसभा चुनाव में मजा चखा देखी.

Next Article

Exit mobile version