कोईलवर (आरा).
सीआरपीएफ मैदान पर चल रहे सेना की रैली बहाली के अंतिम दिन भोजपुर जिले के अभ्यर्थियों ने जम कर उत्पात मचाया. बहाली के लिए पहुंचे 12 हजार अभ्यर्थी रात में ही भरती स्थल का प्रवेश द्वार खोलने की मांग कर रहे थे. इस दौरान छात्रों ने अंचलाधिकारी का वाहन पर पथराव कर शीशे तोड़ दिये. बताया जाता है अंचलाधिकारी विधि व्यवस्था में लगे सुरक्षाकर्मियों व कर्मचारियों के लिये अलाव की व्यवस्था करने के लिये पहुंचे. तब अंचलाधिकारी के सुरक्षा गार्ड व अभ्यर्थियों में नोक-झोंक होने लगी. अंचलाधिकारी के गार्ड ने सात युवकों को बल पूर्वक गाड़ी में बैठा लिया. साथी अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी देख सभी अभ्यर्थी आक्रोशित हो गये और वाहन पर पथराव कर अपने साथी को छुड़ा लिया. अंचलाधिकारी वाहन में नहीं थ़े इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया. कई युवकों को हल्की चोट आयी तो कई युवकों का कागजात भी गुम हो गया. मालूम हो कि बुधवार को वैशाली जिले के अभ्यर्थियों ने ट्रेन पर पथराव कर एसी बोगी के शीशे तोड़ दिये थे.