profilePicture

महत्वपूर्ण स्थलों पर आतंकी हमले की आशंका

छपरा (सारण) गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजेंद्र स्टेडियम समेत कई महत्वपूर्ण स्थलों पर आतंकवादी हमले की आशंका है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने कड़ी चौकसी बरतने का निर्देश दिया है और पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा गया है. खास कर गणतंत्र दिवस के अवसर पर वैसे सभी स्थानों पर झंडोत्ताेलन समारोह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2014 9:51 PM
छपरा (सारण)
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजेंद्र स्टेडियम समेत कई महत्वपूर्ण स्थलों पर आतंकवादी हमले की आशंका है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने कड़ी चौकसी बरतने का निर्देश दिया है और पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा गया है. खास कर गणतंत्र दिवस के अवसर पर वैसे सभी स्थानों पर झंडोत्ताेलन समारोह के दौरान सुरक्षा व जांच कार्य की पुख्ता व्यवस्था करने को कहा गया है, जहां सर्वाधिक भीड़ होती है और अति विशिष्ट लोगों का जमावड़ा होता है, जिनमें राजेंद्र स्टेडियम, आयुक्त कार्यालय, समाहरणालय व अन्य स्थल शामिल हैं. आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षा के कई महत्वपूर्ण उपाय किये जाने का भी निर्देश दिया गया.
राजेंद्र स्टेडियम में जुटती है भीड़
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजेंद्र स्टेडियम में विशिष्टजनों का जमावड़ा लगता है और अपार भीड़ जुटती है. मंत्री के द्वारा झंडोत्ताेलन किया जायेगा. प्रमंडलीय आयुक्त, डीआइजी, डीएम, एसपी, जिला पर्षद अध्यक्ष, नगर पर्षद अध्यक्ष समेत अन्य गण्यमान्य लोग शामिल होंगे. ऐसी स्थिति में भीड़ का लाभ उठा कर आतंकवादी संगठनों और असामाजिक तत्व अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं और शांति व्यवस्था को भंग कर सकते हैं.
सरकार को किया अगाह
आतंकवादी हमले के मद्देनजर खुफिया विभाग ने सरकार को आगाह किया है. इसके मद्देनजर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सुरक्षा बढ़ाने व सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. डीएम ने इसके मद्देनजर विशेष शाखा के पुलिस उपाधीक्षक को भी विशेष सतर्कता बरतने को कहा है. पुलिस अधीक्षक को भी आवश्यक निर्देश डीएम ने दिये हैं.

Next Article

Exit mobile version