पीरो व तरारी में व्यवसायियों से लाखों की लूट

आरा/पीरो. हसन बाजार थाना क्षेत्र के कचनथ मोड़ के समीप दिन-दहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने बाइक सवार गल्ला व्यवसायी से बाइक सहित लाखों की लूट कर सनसनी फैला दी. घटना की सूचना मिलते ही पीरो एसडीपीओ चंदन पुरी के नेतृत्व में इलाके की घेराबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2014 10:06 PM

आरा/पीरो. हसन बाजार थाना क्षेत्र के कचनथ मोड़ के समीप दिन-दहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने बाइक सवार गल्ला व्यवसायी से बाइक सहित लाखों की लूट कर सनसनी फैला दी. घटना की सूचना मिलते ही पीरो एसडीपीओ चंदन पुरी के नेतृत्व में इलाके की घेराबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि सिकहरट्टा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी दशई साह के पुत्र अजय कुमार तथा उनके भाई दिनेश कुमार बाइक से सासाराम से तगादा कर फतेहपुर आ रहे थे. इसी दौरान कचनथ मोड़ के समीप पहले से घात लगाये बैठे हथियारबंद बाइक सवार तीन अपराधियों ने व्यवसायी बंधुओं को कब्जे में लेकर बाइक सहित एक लाख 90 हजार रुपया लूट लिये तथा दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग करते हुए फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पीरो एसडीपीओ मौके पर पहुंच घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को ले इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी है.

वहीं तरारी थाना क्षेत्र के चिकटील गांव के समीप हथियार बंद छह की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने कपुर डिहरा गांव निवासी पशु व्यवसायी पवन कुमार से 80 हजार रुपया लूट लिया. मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार व्यवसायी बिक्रमगंज से कपुर डिहरा अपने गांव जा रहा था. इसी दौरान चिकटील गांव के समीप बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने हथियार के बल पर व्यवसायी से 80 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version