रणक्षेत्र में तब्दील हुआ विश्वविद्यालय परिसर
आरा. कुंवर सिंह कॉलेज में पूर्व से चले आ रहे दो पक्षों के बीच का विवाद अंतत: सतह पर आ गया. विवि परिषद में दोनों पक्षों के बीच गुरुवार को जम कर मारपीट हुई. दो पक्षों के बीच हो रही मारपीट से विवि परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल कायम हो […]
आरा.
कुंवर सिंह कॉलेज में पूर्व से चले आ रहे दो पक्षों के बीच का विवाद अंतत: सतह पर आ गया. विवि परिषद में दोनों पक्षों के बीच गुरुवार को जम कर मारपीट हुई. दो पक्षों के बीच हो रही मारपीट से विवि परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
इस घटना के बाद दोनों पक्षों के तरफ से स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. विदित हो कि कुंवर सिंह कॉलेज में प्राचार्य पद को लेकर दो पक्षों में पूर्व से विवाद चला आ रहा था. दोनों पक्ष के लोग अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर विवि पहुंचे हुए थे. जहां प्राचार्य पद को लेकर कुलसचिव द्वारा जारी आदेश के विवाद ने तुल पकड़ा, जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग आपस में भीड़ गये. जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से जम कर मारपीट की गयी. मारपीट में दोनों पक्षों की तरफ से एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. कई लोगों के सिर भी फट गये. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद मामला शांत हुआ. वहीं इस मामले को लेकर दोनों पक्षों ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है.