पारिश्रमिक नहीं मिलने पर नाविकों ने जाम की सड़क

हाजीपुर. बकाये भाड़े और पारिश्रमिक की मांग को लेकर नाविकों ने सड़क जाम कर दिया. नाविक संघ के त्रिलोकी सहनी के नेतृत्व में नाविकों ने हाजीपुर लालंगज मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया, जिसे प्रशासन ने शीघ्र आपूर्ति कराने का आश्वासन देते हुए समाप्त कराया. नाविकोंे ने बताया कि वर्ष 2008 के बाढ़ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2014 10:32 PM
हाजीपुर.
बकाये भाड़े और पारिश्रमिक की मांग को लेकर नाविकों ने सड़क जाम कर दिया. नाविक संघ के त्रिलोकी सहनी के नेतृत्व में नाविकों ने हाजीपुर लालंगज मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया, जिसे प्रशासन ने शीघ्र आपूर्ति कराने का आश्वासन देते हुए समाप्त कराया. नाविकोंे ने बताया कि वर्ष 2008 के बाढ़ में जिले से दूसरे जिलों सहरसा, सुपौल व अररिया आदि में जिला प्रशासन ने नाविकों को भेजा था, लेकिन उनके पारिश्रमिक का भुगतान न तो सेवा लेनेवाले संबंधित जिला प्रशासन ने किया और न ही वैशाली जिला प्रशासन ने. उन लोगों ने आरोप लगाया कि जब कभी नाविक इस मांग को लेकर जिला पदाधिकारी या सदर अनुमंडल पदाधिकारी से मिले उन्हें कोड़ा आश्वासन ही मिला. प्रखंड पर प्रदर्शन कर जब नाविकों ने तेरसिया दियारे में चली 76 नावों की पारिश्रमिक की मांग की गयी तो शीघ्र भुगतान का आश्वासन दिया गया, लेकिन चार माह बीत जाने के बावजूद नाविकों के हाथ आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं आया. मौके पर उपस्थित गौड़ी सहनी, मुसाफि सहनी, दीपन सहनी, जमीनदार सहनी व योगेंद्र सहनी आदि ने आरोप लगाया कि बाढ़ राहत के नाम पर करोड़ों का वारा न्यारा किया जा रहा है .

Next Article

Exit mobile version